खबरबुंदेली

बटियागढ़ : महुआ लहान सहित कच्ची शराब जब्त

दमोह कलेक्टर एस कृष्ण चेतन्य महोदय द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी शरदचंद निगम के मार्गदर्शन में आज दि.28.07.2021 को आबकारी विभाग दमोह द्वारा वृत हटा अंतर्गत अवैध मदिरा निर्माण एवं विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में ग्राम डोंगा महुआ जो कैथोरा के समीप है। सडक किनारे रहने वाले कुचबंदियों के रहवासी घरों के पीछे तलाशी कर झाडियों में तथा गड्ढों में छुपाकर रखे प्लास्टिक के डिब्बों में भरकर रखे महुआ लाहन तथा हाथभट्ठी कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए। जप्तशुदा हाथभट्ठी कच्ची शराब 25लीटर,लाहन1000किलो जिसकी कुल कीमत करीब रु.52500/ के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (क)(च)के तहत 05 केश कायमी की गई। आरोपी मौके पर फरार है। गिरफ्तारी कार्यवाही की जायेगी। इसी क्रम में ग्राम गूगरा में 02केश दर्ज किए गये जिसमें 100 किलो ग्राम लाहन तथा 05 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद कर कार्यवाही की गई । सहायक जिलाआबकारी अधिकारी अवधकिशोर चौबे के नेतृत्व में वृत उपनिरीक्षक सुरेश गौंड तथा मधुसूदन दीवान आबकारी आरक्षक जगदम्बा पाण्डे, छोटेलाल चौरसिया, कुलदीप कटारे एवं नगर सैनिक कार्यवाही में रहे दोनों ग्रामों में म.प्र.आबकारी अधिनियम की धारा ,34 (क) (च)के तहत कुल 07 प्रकरण कायम किये गए।यह कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

✍️राजेंद्र सिंह

 

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button