खबरखेल जगत
Trending

Ravindra Jadeja wife: मुकाबला खत्म होने के बाद जडेजा की विधायक पत्नी ने अपने क्रिकेटर पति के पैर छूए।

आईपीएल का खिताबी मुकाबला समाप्त होने के बाद रिवाबा अपने पति से मिलने के लिए मैदान पर आईं। जडेजा ने गले के लिए अपने हाथ बढाए लेकिन रिवाबा ने पहले उनके पैर छुए।

आईपीएल 2023 फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से मात दे दी। इस रोमांचक मुकाबले के आखिरी ओवर में 13 रन की जरूरत थी। बल्लेबाजी करते हुए जडेजा ने 6 गेंदों पर 15 रन बनाए।
इस मैच को देखने के लिए रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा भी स्टेडियम में मौजूद थी। अपने पति के बल्ले से निकले विजयी रन को देखकर वो काफी भावुक हो गईं। जैसे ही जडेजा ने विजयी शॉट लगाया रिवाबा की आंखें खुशी से नम हो गई। मुकाबला खत्म होने के बाद जडेजा की विधायक पत्नी ने अपने क्रिकेटर पति के पैर छूए। चरण स्पर्श करना भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। साड़ी में सजी रिवाबा को रविंद्र ने तुरंत गले से लगा लिया। यह पति-पत्नी के लिए एक भावुक लम्हा था। बाद में ट्रॉफी के साथ अपनी बेटी को लेकर इस कपल ने कई तस्वीर भी क्लिक करवाई।
रिवाबा वैसे भी अब सार्वजनिक जीवन में आ चुकीं हैं। 2022 में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में वह बीजेपी की टिकट पर विधायक बन चुकीं हैं। इससे पहले भी समाजसेवा में सक्रिय थीं। फाइनल में ग्राउंड पर मने जश्न के बाद ड्रेसिंग रूम में भी जमकर सेलिब्रेशन हुआ।

Instagram ( @rivabajadeja )
Instagram ( @rivabajadeja )
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button