जबलपुर: सेल्समैन ने नहीं बांटा था 3 महीने से राशन, अब कह रहा है राशन हो गया चोरी
सेल्समैन ने नहीं बांटा 3 महीने से राशन ,अब राशन हो गया चोरी, ग़रीब हितग्राही राशन के लिए दर-दर भटक रहें ।
शासकीय उचित मूल्य दुकान रोंसरा नवीन का मामला….
सेल्समैन मुकेश सेन शंका के घेरे में, सोसायटी प्रबंधक के बयानों में तस्वीर हुई साफ़
गरीबों ने लगाया आरोप महीनों तक नहीं आते सोसायटी वाले..
केन्द्र सरकार और मध्यप्रदेश शिवराज सरकार गरीब अति ग़रीबी में जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए राशन भेज रही है लेकिन उनका राशन भी अब सुरक्षित नहीं है।
मामला जबलपुर जिले की मझौली तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रौंसरा का है । जहां सरकारी राशन दुकान में रखा गया गरीबों का राशन चोरी हो गया ।
सेल्समैन मुकेश सेन को जानकारी मिली कि कोटवार ने बताया कि सोसाइटी का दरवाजा टूटा हुआ है अन्दर का माल गायब है। यहां ग्राम पंचायत सरपंच और सचिव सहित सब पहुंचे वहीं से पुलिस को तलब किया तो 100 नंबर भी आकर देख कर गई…..
प्रबंधक का कहना कुछ और सेल्समैन का कहना कुछ ,दोनों के बयान में बेहद अंतर..
फ़िलहाल मामला पुलिस की जांच में है…
सेल्समैन मुकेश सेन शंका के घेरे में : –
ग्रामीण लोगों ने बताया ये सेल्समैन चालबाज ये पहले तो महीनों तक राशन नहीं बाटेगा अब बोल रहा राशन चोरी हो गया…ये सब इसी ने करवाया है इसकी कड़ी जांच होने चाहिए और इनपर अधिकारियों द्वारा कारवाई करनी चाहिए क्योंकि इन्होंने गरीबों के राशन पर भी डांका डाला है।
पुलिस से मिली सूचना अनुसार 192 कट्टी गेहूं और 55 बोरी चावल है गायब।
प्राथमिक सेवा सहकारी समिति तलाड़ की सहायक राशन दुकान ग्राम रोसरा में संचालित है 30 जनवरी 2020 को अंतिम बाद दुकान बंद की गई थी क्योंकि समिति के कर्मचारियों की हड़ताल के चलते उस दौरान दुकान नहीं खुली। शनिवार सुबह
संचालक मुकेश सेन जब दुकान पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बाहर की दरवाजे की कुंडी टूटी हुई है और काफी अनाज चोरी हो चुका है।
जिसकी सूचना समिति प्रबंधक प्रबंधक सीपी शुक्ला, समिति संचालक मुकेश श्रीवास्तव ने तुरंत पुलिस सहायता 100 नंबर को दी। मौके पर पहुंची 100 डायल ने
मौके का निरीक्षण किया और दुकान संचालक से पूछताछ की तो दुकान संचालक ने बताया कि 232 बोरी गेहूं और 80 बोरी चावल था। लेकिन शनिवार को गिनती करने पर 40 बोरी गेहूं 25 बोरी चावल है गेहूं की 192 बोरी, चावल की 55 बोरी चोरी हो गई जिसकी रिपोर्ट दुकान संचालक द्वारा सिहोरा थाने में की गई।
हमारा सिस्टम ऐसे लोगों से भरा पड़ा है जिसमें अधिकारी और कर्मचारी भी ग़रीबी रेखा वाले लोगों के हक का निवाला छीनने में भी शर्म नहीं करते…. इस कृत्य की कड़ी जांच की जाने चाहिए।
✍️शशांक तिवारी