रणवीर सिंह का जन्मदिन आज– जानें उनके जीवन की अनसुनी कहानियां
बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना अलग मुकाम बना चुके अभिनेता रणवीर सिंह आज अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक दमदार किरदार अदा किए हैं। रणवीर सिंह को फिल्मों में उनके जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन के लिए जाना जाता है. चाहे वह पेशवा का किरदार हो या फिर अलाउद्दीन खिलजी का. रणवीर सिंह ने हर भूमिका में अपनी अलग छाप छोड़ी है. आज वह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, हालांकि हर कलाकार के तरह रणवीर सिंह को भी सिनेमा की दुनिया में अपने कदम जमाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था और कॉलेज के दिनों में भी वह अपनी एक्स्ट्रा इनकम के लिए काम किया करते थे. तो चलिए जानते हैं, उनसे जुड़ी कुछ ऐसी ही खास बातें जो शायद ही आपको पता होंगी.
रणवीर ने मुंबई के H.R. College of Commerce & Economics से ग्रेजुएशन किया है। बचपन से ही रणवीर सिंह को बॉलीवुड में जाने का मन था. रणवीर को लिखने का शौक था सो उन्होंने क्रिएटिव राइटिंग का कोर्स करने का फैसला किया और अमेरिका चले गये. फिल्मों में आने से पहले रणवीर सिंह ने कुछ दिनों तक कॉपीराइटर की नौकरी भी कर चुके हैं. उन्होंने O&M और J. Walter Thompson जैसी प्रसिद्ध एडवरटाइजिंग एजेंसी में काम किया है.
रणवीर को फुटबाल खेलना और देखना पसंद है। खाली टाइम में वो विडिओ गेम भी खेलते हैं। रणवीर को नई-नई स्टाइल के जूते और हैट खरीदना पसंद है. उनके पास 200+ शूज और 100+ हैट्स हैं। रणवीर सिंह का फेवरेट कलर Red और White है। खाने में रणवीर को बेसन लड्डू, चॉकलेट, मटन करी, तरह-तरह के Cheese और Chinese foods पसंद हैं.
रणवीर की पसंदीदा बॉलीवुड फिल्में राजाबाबू, अंदाज अपना अपना, शोले, रंग दे बंसती, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे है। हॉलीवुड फिल्मों में द गॉडफादर, टैक्सी ड्राइवर, सिटी ऑफ गॉड, द प्रेस्टीज, किल बिल हैं.
रणवीर सिंह के बारे में एक दिलचस्प किस्सा है जिसकी खूब चर्चा हुई थी. एक बार रणवीर अक्षय कुमार और रवीना टंडन की फिल्म मोहरा के गाने की शूटिंग देखने गए थे। उस वक्त उनकी उम्र काफी कम थी. रवीना टंडन ने बताया था कि टिप टिप बरसा पानी गाने के दौरान रणवीर ने उन्हें इतना घूरा था कि वो असहज हो गईं थीं और उन्होंने रणवीर को शूटिंग से बाहर निकलवा दिया था। आज रणवीर खुद इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुके हैं.
वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि जाने-माने बॉलिवुड एक्टर अनिल कपूर रिश्ते में रणवीर सिंह के मौसा लगते हैं और बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है। अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर रणवीर सिंह की मां की सगी बहन हैं.
रणवीर सिंह ने अपने जिंदगी में बहुत स्ट्रगल किया है….एक्टर ने पार्ट टाइम नौकरी करने से लेकर बटर चिकन बनाने तक का काम किया है.
एक बार अभिनेता ने जिक्र किया था कि वह कॉलेज के दिनों में अपने दोस्तों के लिए बटर चिकन बनाते थे ताकि उनसे अपना होमवर्क और बाकी काम करवा सकें.