रामनवमी के पावन पर्व पर अयोध्या की तर्ज पर बुंदेलखंड के चित्रकूट व ओरछा में मनाया जायेगा दीपोत्सव. पांच लाख दीपों से जगमगाएंगे दोनों ऐतिहासिक नगर. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 अप्रैल को चित्रकूट में होंगे शामिल। इसी दिन मनाया जाता है चित्रकूट दिवस.
बुंदेलखंड की राम नगरी ओरछा व चित्रकूट में धूम-धाम से मनाया जायेगा दीपोत्सव। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों को निमंत्रण भेजा है. पांच लाख से ज्यादा दीपों से जगमगा उठेंगी पावन नगरी। 10 अप्रैल को चित्रकूट का गौरव दिवस मनाया जाना है। जिसमें शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में पधारेंगे।
इस मौके पर विवेकानंद सभागार में आयोजित गौरव दिवस के कार्यक्रम में संस्कृति विभाग की ओर से शरद शर्मा एवं समूह के माध्यम से श्रीराम भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसके लिए मप्र शासन के प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास मनीष सिंह ने चित्रकूट पहुंचकर मंदाकिनी रिसार्ट में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली और चित्रकूट के गौरव दिवस की तैयारियों एवं मिनी स्मार्ट सिटी चित्रकूट के कार्यों की समीक्षा की।
राजाराम की नगरी ओरछा को बुंदेलखंड की अयोध्या कहा जाता है। कल यानी 10 अप्रैल को रामनवमी के पर्व पर बेतवा नदी के तट पर लाखों दीप प्रज्वलित किए जाएंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस नगरी को दीपों से सुसज्जित करने का आव्हान किया है. सूत्रों की मानें तो अयोध्या की तरह सजाया जायेगा इस पावन नगर को. उल्लेखनीय है कि अयोध्या की तर्ज पर पूरे ओरछा में रामनवमी के दिन रामलला का जन्मोत्सव मनाया जाता है. बेतवा के घाटों को 5 लाख दीपों से सजाया जाएगा. जिला प्रशासन ने इसकी तैयारियां भी जोर-शोर से शुरू कर दी हैं. ओरछा में रामनवमी पर भव्य दीपोत्सव मनाया जाना है.
घर-घर में दीप जलाए जाएंगे. हर घर के बाहर रंगोली मनाई जाएगी. पांच हजार वालिंटियर्स दीप जलाने के लिए सक्रिय रहेंगे. प्रशासन घर-घर जाकर लोगों को न्योता दे रहा है. जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग आ सकें. 50 हजार से अधिक लोग आने की है सम्भावना. ओरछा में बेतवा नदी के किनारे 3 अप्रैल से चल रही है भव्य रामलीला.
रिपोर्ट :- आश अनुरुद्ध
भोपाल में युवक कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन , पुलिस ने छोड़ी पानी की बौछारें
खबर देखने के लिये लिंक पर क्लिक करें :
https://www.facebook.com/BundeliBauchharOfficial/videos/1058841778057149/