आस्थाखबर

श्रीराम मन्दिर भूमि पूजन का तीन दिवसीय अनुष्ठान आज से, 2 दिन शेष

श्रीराम मन्दिर भूमि पूजन का तीन दिवसीय अनुष्ठान आज से
– आज शाम से अयोध्या सील
– ओरछा व चित्रकूट में भी मनाया जाएगा दीपोत्सव

सजी संवरी अयोध्या नगरी को देखकर यह आभास होता है मानो त्रेता युग में श्रीराम जन्म का समय पुनः सजीव हो उठा हो। हर गली चौराहा,पवित्र सरयू नदी के घाट, संतों महंतों के आश्रम, मठ- मंदिर सभी दुल्हन की तरह सजाये गए हैं, घरों की दीवारों पर सुंदर साज सज्जा और रामायण काल के प्रसंग चित्रित किये गए हैं, समस्त रामनगरी हर्षोल्लास से सराबोर होकर आनन्द मगन हो रही है।
अयोध्या में होने वाले भूमि पूजन के लिए अनुष्ठान आज से प्रारम्भ होगा प्रातः 9 बजे गौरी गणपति पूजन होगा, ये पूजन 9 बजे से 1 बजे तक चलेगा, जिसमें विघ्नहर्ता गणेश जी की पूजा कर शुभ कार्य प्रारम्भ किया जाएगा। इसमें 21 पुजारी शामिल होंगे,इसके बाद मंगलवार को रामर्चा पूजन होगा। ये पूजन प्रातः 9 बजे प्रारम्भ होकर लगभग 5 घंटे तक चलेगा। इसमें कुल 6 पुजारी शामिल होंगे, इसके बाद अगले दिन यानी 5 अगस्त को शुभ मुहूर्त में भूमि पूजन कार्यक्रम होगा। इसमें सीमित संख्या में पुजारी शामिल होंगे क्योंकि कोरोना के नियमों का पालन करना है।बता दें कि आज पूजन कार्यक्रम के तहत भूमि पूजन समारोह स्थल का भी पूजन होगा।


कोरोना के कारण कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण के निधन के कारण कल अयोध्या नहीं जा सके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर के करीब अयोध्या पहुंचेंगे और शाम तक रहेंगे।इस दौरान सीएम तैयारियों का जायजा लेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।
भूमि पूजन कार्यक्रम के चलते सुरक्षा की दृष्टि से सम्पूर्ण अयोध्या को अभेद्य किले में बदल दिया गया है। राम नगरी का चप्पा चप्पा सुरक्षा कर्मियों की निगरानी में है, सुरक्षा अभेद्य बनाने के लिए बाहर से 35 सौ पुलिसकर्मी, 40 कम्पनी पीएसी,10 कंपनी सीआरपीएफ मंगाई गई है इसके अतिरिक्त विभिन्न खुफिया एजेंसियों की कड़ी निगरानी में अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था है। आज शाम से की अयोध्या की सारी सीमाओं की नाकेबंदी कर दी जाएगी तथा किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश निषिद्ध कर दिया जाएगा।
बुन्देलखण्ड की धरा से भगवान श्रीराम का विशेष नाता है, धर्मनगरी ओरछा के राजा रामराजा सरकार हैं इसी के चलते मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने घोषणा की है कि ओरछा में भी 4 व 5 अगस्त को बड़ी धूमधाम से पुजारियों द्वारा विशेष पूजन अर्चन किया जायेगा तथा मंदिर में विशेष सजावट की जाएगी। वहीं पावन धाम चित्रकूट में भी अयोध्या में भूमि पूजन के शुभ अवसर पर 2 दिनों तक विशेष पूजा तथा अनुष्ठान किया जाएगा।
कोरोना के कहर से भूमि पूजन कार्यक्रम भी अछूता नहीं रहा है, रामलला के सहायक पुजारी व 12 सुरक्षाकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास को भी श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट द्वारा 3 दिनों के लिए उनके आवास पर ही क्वारन्टीन कर दिया गया है, और अभी यह निश्चित नहीं है कि वे भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग ले पाएंगे अथवा नहीं।

राजीव बिरथरे की रिपोर्ट

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button