महरौनी कस्बे के बाजपेई मैरिज गार्डन में पधारे श्री राजेंद्र दास जी महाराज। उनका स्वागत करने के लिए लालाराम बाजपेई वहां उपस्थित रहे और उनके चरण स्पर्श करने के लिए ललितपुर विधायक एवं राज्यमंत्री मनोहर लाल कोरी भी पधारे और उन्होंने बताया कि उनका जीवन संतो के चरणों में समर्पित है। महरौनी के लोग एक साथ श्री राजेंद्र दास जी महाराज को प्रणाम करने के लिए एकत्रित हुए। बाजपेई मैरिज गार्डन में काफी जनता जुड़ गई थी और सभी ने बारी बारी महाराज को प्रणाम करते गए और बैठते गए। श्री राजेंद्र दास जी महाराज ने मानव विकास के बारे में लोगों को बताया कि मानव विकास किस तरह होगा, उन्होंने बताया कि मानव का विकास ही आध्यात्मिक विकास है।
श्री राजेंद्र दास जी महाराज ने बताया कि सूअर पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन आदि लोग पशुपालन खोलते हैं पालने के लिए पर पालता कोई नहीं, पालन करने वाला पालक होता है और पालक माता-पिता के समान होता है, परंतु कोई लोग यह नहीं सोचते हैं और उनका व्यापार करते हैं और उन्हें खाते हैं। लोग कहते है शेर मर रहे, कम हो रहे क्यों हो रहे हैं यह कोई नहीं सोचता क्योंकि उनका भोजन तो लोग खाने लगे। जो पशु खाते थे वो तो मनुष्य खाने लगे तभी तो पशु जंगल में मर रहा है।