जनपद में होली त्यौहार व आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा अवैध शराब/नशीले पदार्थों की बिक्री एवं अपराधिक घटनाओं पर पूर्णतः अंकुश लगाने के क्रम में अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोबा अरुण कुमार श्रीवास्तव के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक आर0के0 गौतम के निर्देशन पर निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है ।
जिसके क्रम में आज दिन रविवार को क्षेत्राधिकारी कुलपहाड राजकुमार पाण्डेय के सफल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष महोबकंठ लाखन सिंह के द्वारा आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा अभियान में सम्मलित होकर कबूतरा डेरा बह्द ग्राम सौरा थाना महोबकंठ में दबिश दी गयी तो मौके से अभियुक्ता कमला पत्नी सुखदेव उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 2 अदद प्लास्टिक की पिपिया मे करीब 40 लीटर अवैध कच्ची शराब महुआ नाजायज बरामद हुई, तदोपरान्त संयुक्त टीम द्वारा गहनता से छानबीन की गयी तो भारी मात्रा में जमींदोज लहन बरामद किया गया जिसको जेसीबी के माध्यम से नष्ट किया गया लहन नष्ट करते समय जमीन के अन्दर छिपायी हुयी लगभग 100 लीटर अवैध शराब भी नष्ट हो गयी । बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय में मु0अ0सं0 39/21 धारा 60 आवकारी अधिनियम पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार करने वाली संयुक्त टीम का विवरण…
1. उ0नि0 छेदीलाल 2. म0का0 आकाँक्षा पटेल
3. कां0 प्रभू जी मिश्रा 4. का0 राजेश कुमार
आबकारी टीम- 1. आबकारी निरीक्षक योगेश कुमार गुप्ता
2. आ0कां0 मुश्ताक उल्ला 3. आ0 का0 सैय्यद इरसाद
✍️राहुल कश्यप