मऊरानीपुर: कबूतरा डेरा पर आबकारी एवं पुलिस ने की छापामार कार्रवाई
झाँसी। त्रिस्तरीय चुनाव पंचायत को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस बराबर क्षेत्र में गश्त कर रही है और जिले में कच्ची शराब माफियाओं पर एक के बाद एक छापामार कार्रवाई को अंजाम दे रही है एवं अपराधियों को जेल भेज रही है। इसी क्रम में आज मऊरानीपुर पुलिस प्रशासन ने चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह एवं आबकारी इंस्पेक्टर रोशनलाल के नेतृत्व में भकौरा डेरा पर स्थानीय चौकी पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारा जहां भारी मात्रा में लहन नष्ट किया गया शराब बनाने वाले उपकरण एवं भटिटया तोड़ दी गई वहीं कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस की भनक लगते ही कबूतरा जाति के पुरुष भाग गये। डेरा पर महिलाएं और बच्चे ही मिले। कार्रवाई को अंजाम देते हुए पुलिस ने शराब बनाने वाली भट्टियां तोड़ दी एवं तमाम उपकरणों को नष्ट कर दिया ड्रमों में भरा दो हजार किलोग्राम लहन नष्ट किया और 225 लीटर कच्ची शराब बरामद कर ली। पुलिस ने ड्रम उखाड़ का शराब जप्त कर ली। पुलिस ने डेरा निवासी नीलम पत्नी रामसहाय एवं परबिंदो पत्नी लायकराम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस टीम में इंस्पेक्टर अमित कुमार, उप निरीक्षक नीरज कुमार,जीतू सिंह चौहान, महेंद्र बाबू फौजी, मुकेश, संदीप, आशीष, रामदत्त, महिला कांस्टेबल विनोद कुमारी आदि उपस्थित रहे।