जालौन: कबूतरा डेरा में एट पुलिस का छापा, तीन पकड़े गये कई भगे
एट-आटा थाना क्षेत्र के ग्राम ददरी में जहरीली शराब पीने से हुई मौतो को लेकर आज पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस की छापेमार कारबाई शुरू हो गई है। इसी क्रम में एट थानाध्यक्ष की अगुवाई में विरासनी कबूतरा डेरा पर पुलिस ने छापा मारा।पुलिस को आता देख कई कबूतरा खेतो से भाग निकले लेकिन पुलिस ने तीन लोगों को धर दबोचा।ओर भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब और लहसन नष्ट किया।
अवैध कामो को अपने क्षेत्र में न होने देने के संकल्प के साथ काम कर रहे एट थानाध्यक्ष विनय दिवाकर ने आज पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के निर्देश पर विरासनी में कबूतरा डेरा पर भारी पुलिस बल के साथ छापा मारा। पुलिस को देखते ही हड़कंप मच गया।जेसीवी कि मदद से कई स्थानों पर खुदाई की गई जहा से ड्रम भी बरामद किए अवैध कच्ची शराब और लहन को नष्ट किया गया। मौके से तीन लोगों को भी पकड़ा।जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष विनय दिवाकर ने बताया कि कबूतरा डेरा से हजारों लीटर लहन बरामद कर उसे नष्ट किया गया तो वहीं साठ लीटर कच्ची शराब भी बरामद की गई।उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में अवैध शराब का कारोबार बर्दाश्त नही किया जाएगा।