मऊरानीपुर: खराब बिजली व्यवस्था से गुस्साए लोगों ने बिजली विभाग जाकर किया प्रदर्शन
मऊरानीपुर। एक तरफ जहाँ उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में 20 घण्टे से अधिक बिजली उपलब्ध कराने की बात कर रही है। तो वही झाँसी के मऊरानीपुर में बिजली की समस्या से जूझ रहे लोगो का सब्र का बांध टूट गया है। जिसके बाद गुस्साए लोगो ने बिजली बिभाग का घेराव कर दिया।
जानकारी के अनुसार मऊरानीपुर के मऊ देहात में रहने वालों का सब्र का बांध तब टूट गया जब वो अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी अंधेरे में व प्यासे , बीमार होने की कगार पर पहुच गए।ग्रामीणों ने बताया कि पिछले आठ दिन से बिजली नही आ रही है।अगर आती भी है तो बल्ब जुगनू की तरह तिलमिलाते है।जिससे खेतो में खड़ी फसल सूख रही है पीने के पानी की परेसानी से जूझ रहे है।सबसे ज्यादा बुरा हाल घर मे बंधे जानवरो का है।लोगो ने बताया कि एस डी ओ विधुत व जे ई से कई बार शिकायत करने आये लेकिन विधुत विभाग में सक्रिय दलाल बिजली सुधारने के एवज में दो सौ से पांच रुपये की मांग करते है।विधुत विभाग द्वारा लगाए गए प्राइवेट कर्मचारी प्रतिदिन खम्बो पर चढ़कर किसी बिजली पैसे लेकर सुधारते तो किसी की काट जाते है।अब अगर आज ही मऊ देहात की बिजली नही सुधारी जाती तो हम सब आंदोलन व प्रदर्शन करेंगे।