खबरबुंदेली

जबेरा: राष्ट्रपति के आगमन एवं जनजाति सम्मलेन की तैयारिया जोरो पर

जबेरा – गोंडवाना साम्राज्य वीरांगना रानी दुर्गावती की कर्म स्थली सिंग्रामपुर एवं ऐतिहासिक किले सिंगौरगढ़ के जीर्णोद्धार हेतु महामहिम राष्ट्रपति के आगमन एवं जनजातीय सम्मेलन को लेकर प्रशासनिक तैयारिया जोरो पर है।इस विराट एव भव्य कार्यक्रम के आयोजन हेतु जिला प्रशासन सहित प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी लगातार सिग्रामपुर पहुचकर तैयारियां का जायजा ले रहे हैं।गुरुवार को केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल के साथ कलेक्टर सहित पुरातत्व एव पर्यटन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियो की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए थे।इसी क्रम में शुक्रवार-शनिवार को पुनः जिला प्रशासन सहित स्थानीय प्रशासनिक अमले सिग्रामपुर में रानी दुर्गावती प्रतिमा स्थल के पास हेलीपैड बनाने की कार्ययोजना तैयार की।वही कार्यक्रम स्थल पर मंच निर्माण, रोड समतलीकरण आदि पर विस्तार चर्चा की। इस अवसर पर एसडीएम भारती देवी मिश्रा, तहसीलदार अरविंद यादव,जनपद सीइओ अवधेश सिंह,थाना प्रभारी कमलेश तिवारी,चौकी प्रभारी संजय धुर्वे,सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन,सरपंच राजू राय, पूर्व सरपंच भागचन्द यादव,जनपद उपयंत्री एन के अहिरवार,भरत जैन,एसडीओ शिवाजी गोंड़, मयंक जैन,दीपक यादव, सहित अन्य अधिकारी,कर्मचारी ,जनप्रतिनिधि, उपस्थित रहे हैं।

✍️मयंक जैन

 

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button