चित्रकूट: झमाझम बारिश की कामना को लेकर पुलघाट में भोलेनाथ का बुन्देली सेना ने 108 घड़े जल से किया अभिषेक
झमाझम मानसूनी बारिश की कामना को लेकर बुन्देली सेना ने वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार पुलघाट कर्वी में भोलेनाथ का 108 घड़े मंदाकिनी के जल से अभिषेक किया l सामूहिक याचना की गई कि अब क्षेत्रवासियों को भोलेनाथ अपनी कृपा से अभिसिंचित करें l
बुन्देली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि मानसूनी बारिश में देरी की वजह से अब हाहाकार शुरू है l जहां एक ओर भीषण गर्मी से लोग ब्याकुल हैं वहीं दूसरी ओर किसान भी हलाकान है l आलम यह है कि धान की फसल अब पिछड़ रही है और इसके अलावा मूंग, उड़द, तिल, ज्वार और अरहर की फसल भी बारिश के इंतजार में है l खेतों में धूल उड़ रही है और सड़कों में दोपहर के समय चिलचिलाती गर्मी में सन्नाटा पसर जाता है l जोरदार बारिश की कामना को लेकर बुन्देली सेना हरसाल पुलघाट स्थित शिव मंदिर में भोलेनाथ का 108 घड़े मंदाकिनी नदी के जल से अभिषेक करती आ रही है l इस वर्ष भी शनिवार को बुन्देली सेना की टीम ने परंपरा निभाई और भोलेनाथ का जलवृष्टि के लिए अभिषेक किया l इस दौरान बुन्देली सेना जिलाध्यक्ष के अलावा कर्वी माफी गांव के प्रधान प्रतिनिधि बद्री सिंह पटेल, सुरेंद्र सिंह शेरा, वीपी पटेल, गोबर्धन प्रजापति, सोनू सिंह, इंद्रजीत सविता समेंत तमाम अन्य युवा मौजूद रहे l