जाको राखे साइयां मार सके ना कोय *
समाजसेवी, सपा नेता अनिल प्रधान ने की प्रधान के साहस की तारीफ*
चित्रकूट : आज जब एक बछड़ा अपना पेट भरने के चक्कर में कुएं के पास चरते चरते अचानक कुएं के अंदर गिर गया , इसको पास में काम कर रहे ग्रामीणों ने देख लिया और इसकी सूचना रानीपुर खाकी ग्राम प्रधान जनार्दन सिंह जी को दी ,प्रधान जनार्दन में आनन फानन मौके में पहुंचे और देखा कि बछड़ा पानी के अंदर गिरा हुआ है , उन्होंने स्वयं साहस दिखाते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर कुएं में रस्सी के सहारे उतरने का निर्णय लिया और एक बेजुबान जानवर को बाहर निकाल दुबारा नया जीवन प्रदान किया। अनिल प्रधान ने कहां की ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, हमें और समाज को गर्व है ऐसे युवा प्रधान पर जो जन सेवा, गौ सेवा का उत्कृष्टतम उदाहरण प्रस्तुत किया। अगर आप जैसे प्रधान उत्तर प्रदेश की हर ग्राम पंचायत का हो तो सभी गांव की तस्वीर बदलनी तय है , आपको इस कार्य के लिए सेल्यूट है।