बरुआसागर। डॉ आरपी रिछारिया महाविद्यालय बरुआसागर में राष्ट्रीय सेवा योजना के चतुर्थ एकदिवसीय शिविर के अंतर्गत सड़क सुरक्षा सप्ताह के तत्वाधान में छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता व संगोष्ठी का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं ने शिविर के माध्यम से सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक एवं प्रेरित किया।शिविर का शुभारंभ करते हुये महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जे पी एन मिश्रा ने कहा कि आज के इस तेज रफ्तार युग में देश के युवा वर्ग ही सबसे अधिक दुर्घटना के शिकार होते हैं इसलिए उन्हें सड़क सुरक्षा के उपायों को अवश्य अपनाना चाहिये। उन्होंने कहा कि एन एस एस के माध्यम से प्रतिभागी समाज के विभिन्न पहलुओं पर कार्य कर जागरूक करने का कार्य कर सकते हैं।इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से यह संदेश देने की कोशिश की कि सड़क सुरक्षा में गलतियों की वजह से आए दिन रोड एक्सीडेंट हो रहे हैं। यातायात नियमों की जानकारी के अभाव में लोग अपनी जान खो देते हैं। शिविर में छात्र छात्राओं की यातायात नियमो से संबंधी एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें दृष्टि अग्रवाल प्रथम , अंजली कुमारी द्वितीय व अभिषेक रैकवार तृतीय स्थान पर रहे। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ नरेंद्र पाठक , डॉ प्रीति निगम , डॉ अशोक यादव, विकास वर्मा, डॉ एस के श्रीवास्तव, डॉ शेखर मिश्रा व दीक्षा साहू, धर्मेन्द्र तिवारी, डॉ अरुण मिश्रा आदि मौजूद रहे।