खबर

कुलपहाड़(महोबा): पुलिस टीम ने चोरी हुये माल व तमंचा सहित 02 अभियुक्त किये गिरफ्तार

थाना कुलपहाड में दिनांक 04.08.2021 को वादी मुकदमा रमेशचन्द्र मिश्रा पुत्र रामस्वरूप मिश्रा निवासी ग्राम मुढ़ारी थाना कुलपहाड़ जनपद महोबा ने तहरीरी सूचना दर्ज करायी थी कि वादी मुकदमा रमेशचन्द्र मिश्रा के घर ग्राम मुढारी में दिनांक 02/03 अगस्त 2021 की रात्रि समय करीब 02 बजे अज्ञात चोरो द्वारा घर मे घुसकर कमरो के ताले तोडकर कमरे में रखी अलमारी में रखे 2,40,000 रुपये नगद व वादी की बहू के कमरे में रखी अलमारी में से 20,000 रूपये नगद व सोने चांदी के आभूषण जेवरात चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में प्राप्त हुआ था। जिसके आधार पर थाना हाजा पर दिनांक 04.08.2021 को मु0अ0सं0 174/2021 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत किया गया था।

थाना कुलपहाड क्षेत्रान्तर्गत घटित चोरी की घटना का त्वरित अनावरण करने हेतु पुलिस अधीक्षक महोबा सुधा सिंह के आदेशानुसार तथा अपर पुलिस अधीक्षक आर0के0 गौतम व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड तेज़ बहादुर सिंह के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर घटना के सफल अनावरण हेतु एसओजी टीम महोबा को भी लगाया गया था। जिसके क्रम में मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 17.08.2021 को चोरी की घटना में संलिप्त 02 चोरो (अनिल कुमार उर्फ लल्ला राजपूत पुत्र मैयादीन राजपूत उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम कर्रा थाना राठ जिला हमीरपुर व बृजनंदन कुशवाहा पुत्र परमलाल कुशवाहा उम्र करीब 35 वर्ष निवासी मु0 गहरा पहाड़िया हटवारा कस्बा व थाना कुलपहाड़ जनपद महोबा) को थाना कुलपहाड के मु0अ0सं0 174/2021 धारा 457/380 भादवि से सम्बन्धित व थाना चरखारी के मु0अ0सं0 123/21 धारा 457/380 भादवि व थाना पनवाडी मु0अ0सं0 148/2021 धारा 457/380 भादवि से सम्बन्धित चोरी गये माल मशरुका व रुपयो के साथ घटनास्थल शंकर भगवान के मंदिर के पास बरगद के पेड़ के नीचे बने प्रतिक्षालय वहद मु0 गोविन्दनगर कस्बा व थाना कुलपहाड़ जनपद महोबा से गिरफ्तार किया गया । जिसमे से अभियुक्त अनिल राजपूत उर्फ लल्ला उपरोक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस 315 भी बरामद हुए। पकडे गये अभियुक्त गण द्वारा उपरोक्त चोरी की घटनाए कारित किये जाने सम्बन्धी जुर्म का इकबाल किया गया है एवं उपरोक्त चोरी के अभियोग से सम्बन्धित माल मशरुका की बरादमगी के आधार पर उक्त सभी अभियोगो में धारा 411 IPC की वृद्धि की गयी एवं अभियुक्त अनिल राजपूत उर्फ लल्ला उपरोक्त के पास से अवैध तमंचा व कारतूस बरामदगी होने के कारण अभियुक्त अनिल राजपूत के विरुद्ध थाना कुलपहाड पर मु0अ0सं0 190/2021 धारा 3/25 ARMS ACT पंजीकृत किया गया। अभियुक्त गण के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। रमेश मिश्रा ने एसपी महोबा व उनकी समस्त पुलिस टीम को चोरी का खुलासा करने के लिए धन्यवाद दिया।

✍️भरत त्रिपाठी

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button