खबर
दतिया: कोतवाली पुलिस ने तीन अलग अलग जगह हुई चोरियों का किया खुलासा
कोतवाली पुलिस को मुखविर के द्वारा सुचना मिली थी, चोरों के कब्जे से सोने, चांदी जेवरात, एक लेपटॉप व राजश्री गुटका सहित अन्य सामान किया बरामद। जप्त माल की कुल कीमत 1 लाख 10 हजार रुपये बताई गई हैं।
कोतवाली थाने में प्रेसवार्ता के दौरान एसडीओपी सुमित अग्रवाल ने बताया बीते दिनों कोतवाली क्षेत्र में तीन चोरियों की बारदात हुई थी।
पुलिस ने चोरियों के मामले में जांच कर मुखबिर की सूचना पर गत दिवस आरोपी राहुल उर्फ चबन्नी निवासी सपा पहाड़, तौसीफ खान व एक नाबालिग चोर सपा पहाड़ से किया गिरफ्तार। जबकि इसी मामले में राजकुमार बड़ाई को फरार बताया गया है।
कोतवाली टीआई रविंद्र शर्मा , एसआई धर्म सिंह तोमर प्रधान आरक्षक शिव कुमार प्रधान आरक्षक शिवगोविंद आरक्षक गजेंद्र राजावत उनकी टीम की कार्रवाई।