ललितपुर: पुलिस ने बरामद किये गये 39 फोन्स लौटाये, सर्विलांस सेल का सराहनीय काम
ललितपुर। पुलिस अधीक्षक कैप्टन मिर्जा मंजर बेग के निर्देशन में स्वाट टीम प्रभारी राजबाबू यादव के नेतृत्व में सतत कार्यवाही करते हुये बड़ी सफलता हांसिल की है। पुलिस ने खोये हुये विभिन्न कम्पनियों के 39 मोबाइल फोन जिनकी कीमत करीब पौने चार लाख रुपये बतायी जा रही है को बरामद किया है। बरामद किये गये सभी फोन्स को उनके मालिकों को एसपी द्वारा सौंपा गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नवरात्रि के पावन पर्व के शुभ अवसर पर जनता को उनके खोए हुए 39 मोबाइल लौटाये गये हैं। नागरिकों को द्वारा उनके खोये हुये मोबाइलों को ढूंढने हेतु कई प्रार्थना पत्र विगत दिनों प्राप्त हुए ललितपुर पुलिस की टीम ने अथक प्रयास और परिश्रम करके ऐसे 39 मोबाइल को ढूंढने में सफलता प्राप्त की। शनिवार को 39 मोबाइल के ऑनर को उनके मोबाइल पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम.एम.बेग के द्वारा लौटाए गए। अपने मोबाइल पाकर नागरिकों में हर्ष की लहर दौड़ गई। बताया गया है कि एसपी द्वारा सर्विलांस सेल को गुम/खोये हुए मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। सर्विलांस सेल में नियुक्त उ.नि. गुलाम हुसैन, का.रविन्द्र प्रताप सिंह, का.रजनीश चौहान द्वारा उक्त आदेश के अनुपालन में आम नागरिकों के गुम/खोये हुए विभिन्न कम्पनियों के कीमती मोबाइलों को सकुशल यथास्थिति बरामद किया गया।