खबरबुंदेली

बरूआसागर पुलिस ने थाने के बगल से बाजार को जाने वाले आम रास्ते को दीवाल बनाकर किया बंद

बरूआसागर। थाना पुलिस द्वारा कटरा मुहल्ले से थाने होकर बाजार की ओर जाने वाले रास्ते को स्थानीय जनता के भारी विरोध के बावजूद दीवाल बनाकर बनाकर बंद कर देने से मुहल्लेवासियों में भारी रोष व्याप्त है। रास्ता बंद होने से आक्रोशित मोहल्ले की महिलाओं व बच्चों ने प्रभारी निरीक्षक से मिलकर रास्ता खोलने की मांग की है।
मालूम हो कि बरूआसागर पुलिस ने थाने के बगल से बाजार को जाने वाले आम रास्ते को दीवाल बनाकर बन्द करा दिया है। यह रास्ता सैकड़ो बर्षो से संचालित है तथा नगर पालिका परिषद द्वारा इस रास्ते पर एपेक्स भी बिछाये गये हैं, लेकिन बरुआसागर थाना पुलिस द्वारा अचानक इस रास्ते को दीवाल बनाकर बंद कर दिया गया जिससे थाने के पीछे रहने वाले लोग जो कि इस आम रास्ते का उपयोग करते थे, को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इस संबंध में मुहल्ले की तमाम महिलाओं व बच्चों ने रास्ता खोलने की गुहार लगाते हुये प्रभारी निरीक्षक से मुलाक़ात की लेकिन समस्या का हल न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। बताया गया है इस संबंध में मुहल्ले के लोगो ने क्षेत्रीय विधायक को भी उक्त समस्या से अवगत कराया गया है लेकिन फिर भी पुलिस द्वारा बन्द रास्ता नहीं खोलने से लोगो में रोष व्याप्त हो रहा है। थाना पुलिस के मनमानी पूर्ण कृत्य से स्थानीय जनता में भारी रोष व्याप्त है और अगर रास्ता फिर से न खोला गया तो स्थानीय लोग इस मुद्दे को लेकर बड़े पैमाने पर आंदोलन करने की तैयारी में हैं।
नगर पालिका कार्यालय के जानकारों की मानें तो उक्त रास्ता सरकारी अभिलेखों में आम रास्ते के तौर पर दर्ज है और किसी भी आम रास्ते को पुलिस या प्रशासन अकारण बन्द नहीं कर सकता है।
वहीं जब थाना प्रभारी सुनील कुमार से उस बावत जानकारी की गई तो उनका कहना था कि यह आम रास्ता नहीं है और थाना परिसर से होकर गुजरने के कारण इस रास्ते से कोई भी आता जाता रहता था जिससे थाना परिसर असुरक्षित था। और एक-दो बार यहाँ चोरी की वारदातें भी हो चुकी हैं, इस वजह से इस रास्ते को बन्द किया गया है।
बहरहाल वजह कुछ भी हो लेकिन दशकों से बने आम रास्ते के बन्द कर दिए जाने से स्थानीय निवासियों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और वे थाना पुलिस के निरंकुश रवैये के खिलाफ जनआंदोलन की तैयारी कर रहेे है

✍️बरुआसागर- राजीव बिरथरे

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button