झाँसी: बदमाशों पर फिर भारी पड़ी ‘शिवहरी’ की ब्रिगेड , तीन को लगी गोली….
झाँसी। एसएसपी शिवहरि मीणा की ब्रिगेड बदमाशों पर लगातार भारी पड़ रही है। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन के तहत पुलिस व स्वाट टीम से हुई मुठभेड़ में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी। जबकि एक भागने में कामयाब हो गया। यह बदमाश गुरसरांय बैंक में हुई वारदात में शामिल बताये गए हैं। इनके कब्जे से 85 हजार रुपये, तमंचे व दो बाइक बरामद की गई हैं।
बता दें कि जब से एसएसपी शिवहरि मीणा ने जिले की कमान सम्हाली है, तब से अपराधियों के खिलाफ जबरदस्त मुहिम चलाई जा रही है। अब तक चार पुलिस मुठभेड़ हो चुकी हैं जिनमें बदमाशों के पैर में गोली लगी हैं। लगातार हो रहे हाफ एनकाउंटर से अपराधियों में खलबली मची है।
रात हुई मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए एसपी देहात नैपाल सिंह ने बताया गुरसरांय -मऊरानीपुर रोड पर लोहिया पुल के आगे गुरसरांय पुलिस व स्वाट टीम बदमाशों की तलाश में जुटी थी। तभी दो बाइक पर चार लोग आते दिखे तो पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया । बदमाशों ने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने पोजीशन सम्हालते हुए जवाबी फायरिंग की। जिसमें औरैया के शांतिनगर थाना दिबियापुर निवासी रविकांत, प्रतापपुरा थाना अजीतमल जिला औरैया निवासी जय सिंह व रजनीश दोहरे के पैर में गोली लगी और तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक बदमाश भागने में कामयाब हो गया। इनके कब्जे से 85 हजार रुपये, तीन तमंचे ,7 खोखा कारतूस व दो जिंदा कारतूस, अपाचे व पल्सर बाइक बरामद की गई। यह बदमाश 14 जून को बैंक के भीतर हुई तीन लाख 20 हजार रुपये की टप्पेबाजी में शामिल बताये गए हैं।