खबरबुंदेली

मड़ावरा: आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर मड़ावरा पुलिस ने चौमऊ में लगाई चौपाल

थाना प्रभारी केवी सिंह ने की शांति व्यबस्था बनाए रखने की अपील

मड़ावरा (ललितपुर)| थाना क्षेत्र मड़ावरा अंतर्गत ग्राम पंचायत प्यासा के मजरा चौमऊ में थाना प्रभारी मड़ावरा कृष्णवीर सिंह ने पुलिसबल के साथ गांव के प्राथमिक विद्यालय में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से आगामी ग्राम पंचायत चुनावों के दौरान शांति व्यबस्था बनाए रखने की अपील की, साथ ही उन्हौनें मतदान स्थल का मुयायना किया व चुनाव के दौरान प्रशासनिक व्यबस्थाएँ दुरुस्त रखने हेतू जनता को आस्वस्थ कराया।
गांव के प्राथमिक विद्यालय में जनता से संवाद के दौरान थाना प्रभारी ने एक-एककर गांव के लोगों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान शराबखोरी व नशाबाजी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अराजक तत्वों के बिरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। सभी चुनाव के दौरान प्रयास यह रहे कि एक दूजे के मध्य परस्पर प्रेम-भाव बना रहे और गोपनीय ढंग से अपना निष्पक्ष होकर मतदान करें। इस दौरान किसी भी प्रकार की अशांति न फैलाये। अगर कोई व्यक्ति गड़बड़ी करता है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। मौके पर उन्हौनें महिला शसक्तीकरण हेतु जारी किए गए तमाम सरकारी टोलफ्री नम्बर लोगों को बताए साथ ही प्रशासनिक नम्बर भी उपलब्ध कराए गए। मौके पर मौजूद रहे ग्रामीणों ने बताया कि गांव में किसी भी प्रकार का कोई गड़बड़ी बाला माहौल नहीं है और न ही चुनाव के दौरान कोई अप्रिय घटना अथवा कोई खुराफात होता, अब तक सभी लोग मतदान करते आये हैं। और आगे भी यह प्रशासनिक सहयोग जारी रहेगा।
इस दौरान पूर्व ग्राम प्रधान सहित थाना उपनिरीक्षक रणधीर सिंह चंदेल, हेड कांस्टेबल राजकिशोर, हेड कांस्टेबल रमेश कुमार सहित आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

✍️रामकुमार पटेल

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button