गरौठा: मुखबिर की सूचना पे पुलिस ने एक अभियुक्त को तमंचा और कारतूस संगे गिरफ्तार करे
गरौठा झांसी: वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस द्वारा कस्बा एवं क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सभाजीत मिश्रा द्वारा गठित टीम द्वारा दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन की चेकिंग की जा रही थी। तभी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की बंगरा यात्री प्रतीक्षालय के सामने एक युवक तमंचा लिये हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस बंगरा स्टैंड पहुंचे तभी उक्त व्यक्ति ने पुलिस को अपनी तरफ आता देख भागने लगा तब पुलिस ने उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर दबोच लिया। पकड़े गए अभियुक्त के पास से एक देसी तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया|पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम दाऊ उर्फ प्रेमचंद पुत्र मूलचंद निवासी ग्राम बगरा कोतवाली गरौठा बताया। जिस पर कोतवाली पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ धारा तीन 3/25 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया। चेकिंग अभियान पुलिस टीम में एसआई सत्यदेव सिंह, एसआई राजेश सिंह, कुमार सिपाही विजयपाल मौजूद रहे।