बरुआसागर: पर्यावरण व मानवता की रक्षा के लिए वृक्षारोपण अत्यावश्यक- हरिओम पाठक
– विश्व हिंदू महासंघ के तत्वावधान में नवीन मंडी समिति में हुआ पौधारोपण।
बरुआसागर- विश्व हिंदू महासंघ के तत्वावधान एवं सचिव मंडी समिति, बरुआसागर के संयोजन में नवीन मंडी समिति,बरुआसागर के परिसर में पौधारोपण किया गया और सम्पूर्ण मानवता की रक्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
शुक्रवार को नवीन मंडी समिति परिसर, बरुआसागर में विश्व हिंदू महासंघ के धर्माचार्य प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष एवं सिद्धेश्वर सिद्धपीठ के महन्त जिला धर्माचार्य आचार्य हरिओम पाठक के सानिध्य व विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में पौधरोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ व हरा भरा रखने की दिशा में महासंघ की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए समाज को शुभ संदेश देने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में आचार्य श्री पाठक ने कहा कि यदि हमें पर्यावरण व मानवता को सुरक्षित रखना है तो वृक्षों के महत्व को समझना ही होगा और अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाने होंगे। उन्होंने आवाहन किया कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम पाँच पौधे अवश्य लगाए और उनकी सेवा सुश्रूषा अपने बच्चों के समान करे जिससे जब वे वृक्ष बन जाएं तब बदले में हमें प्राणवायु देकर हमारी सेवा का प्रतिफल प्रदान करें।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सचिव मंडी समिति पंकज शर्मा और मंडी स्टाफ ने आचार्य श्री पाठक एवं उनके साथ आये अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत व सम्मान किया व आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में वीरेंद्र ठाकुर द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान विनोद पंडा, दीपक बट्टा, सोनू ठाकुर, अंकित मिश्रा, विजय परिहार, धर्मेंद्र कुशवाहा, प्रिंस तिवारी, मनोज शर्मा, धनवीर पंजाबी, मंडी समिति के स्टाफ सहित तमाम लोग मौजूद रहे।