चित्रकूट: नारद वाटिका में पत्रकारों ने 51 पौधे रोपित किए
जिलाधिकारी ने कदम्ब का पहला पौधा रोपित किया
चित्रकूट : प्रदेश में चल रहे वृहद पौधारोपण अभियान के अंतिम नारद वाटिका देवांगना घाटी स्थित हवाई पट्टी के बगल में जिले के पत्रकारों द्वारा पौधरोपित किए गए। कार्यक्रम में जिलाधिकारी समेत प्रभागीय वन अधिकारी भी मौजूद रहे।
शनिवार को देवांगना हवाई पट्टी (एयरपोर्ट) नारद वाटिका में जिले के सभी पत्रकार बंधुओं ने जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला के साथ विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार के वृहद वृक्षारोपण का अभियान 4 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया गया है। जिसमें चित्रकूट जिले को 55 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य मिला था जो वन विभाग सहित सभी विभागों के सहयोग से पूरा हुआ है। आज इसी कड़ी में हमारे साथ हर समय चलने वाले जनपद के पत्रकारों ने अपना कीमती समय देकर अभियान में भाग लिया हम उनको धन्यवाद देते हैं। पौधारोपण अभियान में एडीएम जीपी सिंह, सदर एसडीएम पूजा यादव, प्रभागीय वन अधिकारी कैलाश प्रकाश, उप वन प्रभागीय अधिकारी आरके दीक्षित, कर्वी रेंज वनाधिकारी नफीस खान, सूचना अधिकारी सुरेंद्र सिंह, चित्रकूट प्रेस क्लब अध्यक्ष सत्य प्रकाश द्विवेदी, सुखेंद्र अग्रहरी, सुधीर अग्रवाल, रमेश द्विवेदी,शंकर प्रसाद यादव, पुष्पराज कश्यप, प्रदीप गुप्ता जियाउल हक, राम रूप पटेल, अखिलेश सोनकर, परवेज अहमद, हेमराज सिंह, संदीप अग्रहरी, आशीष उपाध्याय, शिवा निषाद, ज्ञान चंद शुक्ल, पवन पांडेय, संजय साहू, प्रेस क्लब अध्यक्ष अशोक द्विवेदी, हेमराज कश्यप, रतन पटेल, ओंकार सिंह,शाह आलम, विनोद सिंह, सोहनलाल, अशोक त्रिपाठी, विजय दीक्षित, चंद्रप्रकाश द्विवेदी व लवकुश श्रीवास आदि पत्रकार गण मौजूद रहे।