खबर
पथरिया के जागरूक युवाओं ने मुक्तिधाम में किया वृक्षारोपण
पथरिया- इस देशव्यापी कोरोना महामारी के चलते पथरिया क्षेत्र में भी कई लोगो ने कोरोना की जंग लड़ी एवं वह भी अंत में कोरोना की जंग को हार गए। उन दिवंगत आत्माओ की शांति के लिए पथरिया के जागरूक युवा द्वारा दमोह रोड पर बने मुक्तिधाम में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया एवं जागरूक युवाओ ने बताया गया कि दिन रविवार को 51 वृक्ष लगाने का लक्ष्य था एवं पथरिया मुक्तिधाम में बुधवार को करीब 11:00 बजे वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया एवं वृक्षों की देखरेख करने का भी जिम्मा लिया गया और लोगों से अपने अपने क्षेत्रों में वृक्षारोपण करने की अपील भी की गई।