खबरबुंदेली

पाली: पाली-सड़क में गड्ढे या गड्ढों में सड़क, अंदाजा लगाना मुश्किल

*नगरीय सड़कों की हालत खराब, सड़कों पर बने गड्ढों में भर गया पानी*

*राहगीर गिरकर हो रहे चोटिल*

पाली। नगर पंचायत पाली की सड़कों की हालत इस कदर खस्ता हो चुकी है कि सड़क में गड्ढे हैं या फिर गड्ढों में सड़क, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। सड़क की पटरिया क्षतिग्रस्त हो गई हैं। सड़क पर बने गड्ढों में पानी भरने से लोग गिरकर चोटहिल हो रहे हैं।

नगर की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने की सरकार की योजना साकार होती नहीं दिखाई दे रही। जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के चलते बरसात की शुरुआत में ही अधिकांश सड़कों की हालत खराब हो गई है। पाली ललितपुर मार्ग, पाली जाखलौन मार्ग, पाली बंगरिया मार्ग, पाली बालाबेहट मार्ग, पाली नीलकंठ मार्ग, पाली राजगढ़ मार्ग एवं पाली नगर पंचायत की सड़कों की गिटि्टयां उखड़ने से सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। जिसको विभाग ने दुरुस्त नहीं करवाया। पीडब्लूडी के कुछ कर्मचारी मिट्टी से गड्ढों को भर दिए थे। बरसात होते ही मिट्टी बह गई और सड़कों पर गड्ढे बन गए। एवं नगर पंचायत पाली द्वारा इस वर्ष कोई भी किसी भी प्रकार की सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने का कार्य नहीं किया गया है।उन गड्ढों में बरसात का पानी भर गया है। पानी भरने से अंजान राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। सूत्र बताते हैं सड़कों की पटरी व गड्ढों को भरने के लिए मार्ग का कोड नंबर निश्चित होना चाहिए था। लेकिन न तो सड़कें गड्ढामुक्त की गई और न ही सभी सड़कों का कोड नंबर निश्चित किया गया। लोक निर्माण विभाग एवं नगर पंचायत के कर्मचारी आंख मूंद कर बैठे हुए हैं। समाजसेवी सुनील नामदेव ने बताया कि केवल कागजों में सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया होगा धरातल पर उचित नहीं समझा होगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button