खबर

जबेरा: सड़क बनवाओ, नई तो घर तक हेलीकॉप्टर से छुड़वाओ, दिव्यांग की गुहार

सड़क की मांग को लेकर दिव्यांग आज देगा एसडीएम कार्यालय के सामने सांकेतिक धरना

कीचड़ से पटे रास्ते से घर तक पहुंचने पर मजबूर है दिव्यांग राज बहादुर सिंह लोधी

मांग पूरी ना होने पर महामहिम राष्ट्रपति के समक्ष आमरण अनशन पर बैठेगा दिव्यांग

जबेरा- जनपद मुख्यालय की ग्राम पंचायत बंशीपुर मैं निवासरत 90% अस्थि बाधित दिव्यांग राजबहादुर सिंह लोधी के घर तक पहुंचने के लिए किसी भी प्रकार की सीसी रोड का निर्माण नहीं कराया गया है। दिव्यांग को अपने घर तक पहुंचने में कीचड़ से पटे हुए सड़क से होकर गुजरना पड़ता। कीचड़ में उसकी ट्राई साइकिल भी फंस जाती है। जिसको लेकर दिव्यांग काफी परेशान है एवं ग्राम में अपने घर तक सीसी रोड को बनाने दिव्यांग करीब 2 वर्ष से अधिकारियों के समक्ष सीसी रोड बनाने की मांग को लेकर लगातार भटक रहा है। किंतु शासन-प्रशासन ने इस संबंध में अभी तक कोई सार्थक पहल नहीं की है। वहीं अधिकारियों का रुख भी दिव्यांग की मांग को लेकर गैर जिम्मेदाराना रहा है। अब परेशान दिव्यांग ने सीसी रोड न बन पाने शासन प्रशासन के समक्ष अपने घर तक पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टर या हवाई जहाज तक की मांग कर चुका है। ताकि वह सुरक्षित ग्राम में अपने घर तक पहुंच सके। वही इस दिव्यांग ने आगामी 7 मार्च को जनजाति सम्मेलन में सम्मिलित होने आ रहे महामहिम राष्ट्रपति के समक्ष भी आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है। वही दिव्यांग ने अपनी शांतिपूर्ण आंदोलन के तहत मंगलवार को पुनः एसडीएम कार्यालय जबेरा में पहुंचकर बुधवार को सांकेतिक धरना देने की सूचना दी है। दिव्यांग बुधवार को तहसील एवं एसडीएम कार्यालय के सामने 2 घंटे का सांकेतिक धरना देगा।इस संबंध में दिव्यांग राजबहादुर सिंह लोधी ने बताया कि यदि महामहिम राष्ट्रपति के आगमन के पूर्व यदि उसके ग्राम बंशीपुर की सीसी रोड का निर्माण कार्य,नाली निर्माण एवं अतिक्रमण नहीं हटाया जाता। मांग पूरी नहीं होने पर वह आगामी 7 मार्च को महामहिम राष्ट्रपति के समक्ष सिग्रामपुर में आमरण अनशन पर बैठेगा।

✍️मयंक जैन
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button