रमेश पाठक की पुत्री ने किया जनपद का नाम रोशन
चित्रकला विषय में मिली गरिमा पाठक को पीएचडी की उपाधि
ललितपुर। शहर के मोहल्ला सरदारपुरा निवासी रमेश कुमार पाठक की पुत्री गरिमा पाठक ने जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर द्वारा चित्रकला विषय में पीएचडी की उपाधि पाकर जनपद का नाम रोशन किया है। गरिमा पाठक ने शोध शीर्षक बुंदेलखंड के कला साधक स्व.कालीचरण वर्मा, डा.गुरू प्रसाद शुभेष एवं किशन सोनी के विशेष सन्दर्भ पर शोध कार्य प्रो.जया जैन विभागाध्यक्ष चित्रकला के.आर.जी. कॉलेज ग्वालियर के मार्गदर्शन में पूर्ण किया गया। जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर द्वारा उन्हें दिनांक 28/11/2020 में पी एच डी की उपाधि प्रदान की गयी।पीएचडी की उपाधि पाने वाली गरिमा पाठक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, भाई-बहन के अलावा पति अंशुल पाण्डेय एवं समस्त सहयोगियों को दिया है। वहीं गरिमा पाठक को पीएचडी की उपाधि मिलने पर उनके इष्ट मित्रों ने हर्ष जताया है।