तेन्दूखेड़ा: बिना मास्क घूमने वाले 26 लोगो का चालान, जरूरतमंदो को वितरित किये मास्क
जिला कलेक्टर वेदप्रकाश जी के निर्देशन में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार मास्क नही लगाने एवं सोशल डिस्टेंस के नियमो का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की गई। निर्देश के परिपालन में तेन्दूखेड़ा की राजस्व एवं नगरपरिषद की टीम द्वारा मंगलवार को नगर में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बिना मास्क घूम रहे 26 लोगो पर 860 रुपए का जुर्माना वसूला गया इस दौरान संयुक्त टीम ने 100 लोगो को निशुल्क मास्क वितरित भी किये। लोगो को कोरोना से बचाव और सावधानी बरतने की समझाइस दी गई। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तेन्दूखेड़ा एसडीएम आरएस राजपूत ने लोगो से आग्रह किया कि घर से निकलते समय चेहरे पर मास्क जरूर लगाएं, हाथों को साबुन से धोएं और सेनिटाइजर का उपयोग करे व शासन की गाइडलाइन का पालन करे। संयुक्त टीम में एसडीएम आरएस राजपूत, थाना प्रभारी मनीष मरावी, सीएमओ नगर परिषद धर्मेन्द्र शर्मा एवं राजस्व नगर परिषद के सभी अधिकारी मौजूद थे
✍️तेन्दूखेड़ा से राम तिवारी की रिपोर्ट