पाली। स्थानीय पुलिस इन दिनों मुहल्ले मुहल्ले में जाकर नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों को होली त्योहार शांति पूर्ण भाई चारे के साथ मनाने एवं चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने की अपील की साथ में कोरोना के प्रति जागरूक रहने,मास्क लगाने की अपील की।इसी क्रम में शनिवार को पाली पुलिस ने नगर के कई वार्डों में पहुंचे और लोगों को सुझाव दिए। होली त्योहार पर अगर कोई भी व्यक्ति उत्पाद या नशा करते पाया जाता है या फिर कोई भी किसी प्रकार की अफवाह फैलाता है या उत्पाद मचाता है उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें या विभागीय अधिकारी को सूचना दें। चुनाव को मध्य नजर रखते हुए अधिकारियों ने जनता से अपील की कि आप सभी शिक्षित ईमानदार ऐसे व्यक्ति को अपने गांव का प्रधान बनाए जो आपके सुख दुख में साथ हो और आपके गांव के विकास करने के लिए हर संभव कोशिश करें और सरकारी धन का गलत इस्तेमाल ना करें। साथ में युवाओं से आग्रह किया कि आप किसी भी लालच में आकर वोट ना करें ना किसी के दबाव में आकर वोट करें अगर कोई प्रत्याशी आपके लिए लालच व दबाव डालता है तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी। सभी अधिकारियों ने नगर के लोगों के साथ मिलकर किया नगर भ्रमण और व्यापारियों से राहगीरों से पूछा कुछ समस्या है तो बताओ,होली पर पुलिस प्रशासन की मदद करें और पुलिस प्रशासन आपके सदा साथ खड़ा है किसी से कोई भी प्रकार की डरने की जरूरत नहीं है।इस मौके पर पाली उपजिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी, पाली क्षेत्रीय अधिकारी केशव नाथ, पाली थाना अध्यक्ष कृष्ण वीर सिंह, बृजेश कुमार दल-बल के रहे।
✍️जगदीश राय