गरौठा झांसी|आज दिनांक 21/ 03/2021 को कोतवाली गरौठा में पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक राहुल की अध्यक्षता में होली एवं शबे बारात के त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गयी|जिसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मीटिंग में मौजूद नागरिकों एवं क्षेत्रवासियों से आने वाले त्योहारों को सभी के सहयोग से आपसी भाईचारे सौहार्द एवं शांतिपूर्वक तरीके से मनाए जाने की अपील की|इसके साथ ही पुलिस क्षेत्राधिकारी ने इसकी भी जानकारी ली की कस्बा में होली कहां-कहां पर जलाई जाती है| जिससे वहां पर पुलिस व्यवस्था चुस्त दुरुस्त की जा सके|
वही पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा की होली के त्यौहार पर हर चौराहे पर चेकिंग लगाई जाएगी जिससे कोई भी व्यक्ति शराब पीकर ना निकले ना ही शराब पीकर वाहन चलाएं ना कोई हुडंदग करें नहीं तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी वही होली के खेलने के दौरान किसी के ऊपर जबरन रंग ना डालें|वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सभाजीत मिश्रा ने सभी लोगों से अपील की कि कहीं पर भी अगर अवैध शराब की बिक्री होती है तो तत्काल हमें सूचना दें जिससे हम अवैध शराब बेचने वालों पर कार्यवाही कर सकें|
इस मौके पर एडवोकेट अशोक कुमार तिवारी, एडवोकेट दीपेंद्र सिंह परिहार, सुनील नंबरदार, हाजी सुलेमान, दयाशंकर रिछारिया, मंसूरी टेलर, एडवोकेट अवधेश परिहार, अब्बू महाराज, हरप्रसाद पटेल, इमाम बक्स मास्टर, संजय गुप्ता, आलोक रावत,राघवेंद्र दुबे, विष्णु पांडे, रॉबी दाऊ ,सहित कस्बा के पत्रकार बंधु एवं नगर के गणमान्य नागरिक एवं कोतवाली स्टाफ मौजूद रह