खबरबुंदेली

बरुआसागर: त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न

बरुआसागर। होली व शबे बारात पर्वों के चलते थाना परिसर में सोमवार को शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई इस दौरान प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी ने कहा कि रंगों का त्यौहार होली सदभाव और खुशहाली से मनायें।त्योहारों पर हुड़दंग फैलाने वाले खुराफ़ाती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि त्योहारों को मनाने के साथ साथ तेजी से फिर उभर कर आ रहे कोरोना के प्रति भी हमें सजग रहना है, कोरोना के मामलो में जिस तेजी से वृद्धि हो रही है वह हम सबके लिये चिंता का विषय है इसके बचाव के लिये हम लोगो को मास्क का प्रयोग करने एवं सोशल डिस्टेन्स का पालन करने के लिये जागरूक रहना होगा। उन्होंने कहा कि साठ वर्ष से ऊपर के लोग शीघ्र ही वैक्सीन लगवाये। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि त्योहारों पर नशा आदि करके न घूमें तथा त्यौहार को मिलजुल कर मनायें। इस दौरान नगर में होलिका दहन आदि के स्थानों पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष संदीप जैन, महामंत्री राजीव बिरथरे, मृदुल तिवारी, राकेश सुडेले, शंकरलाल अग्रवाल, शिवप्रसाद अग्रवाल, दिनेश मिश्रा, डोली सोनी, डॉ महादेव बाजपेई, जयप्रकाश बिरथरे, मनोज शर्मा, धनवीर सिंह, जाकिर अली, कपूर सिंह कुशवाहा, संचित मिश्रा आदि मौजूद रहे।

✍️राजीव बिरथरे

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button