खबरबुंदेली

मोहन्द्रा: पुलिस चौकी मोहंद्रा में शांति समिति की बैठक संपन्न

मोहन्द्रा- आगामी त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस चौकी मोहंद्रा के प्रांगण में आज शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें नवनियुक्त चौकी प्रभारी प्रियंका पटेल ने क्षेत्रभर के लोगों से परिचय प्राप्त किया। साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग मांगा। होली के दिन किसी भी प्रकार की असामाजिकता फैलाने वाले तत्वों पर सख्ती से निपटने की बात भी चौकी प्रभारी द्वारा कही गई। कोरोना महामारी के कारण प्रदेश सरकार द्वारा होली को लेकर चलाए जा रहे अभियान ” मेरी होली मेरे घर ” को सफल बनाने की अपील भी चौकी प्रभारी द्वारा की गई। वनपरिक्षेत्राधिकारी मोहन्द्रा ने होलिका दहन में सूखी लकड़ी का प्रयोग करने उपस्थित जनों से आग्रह किया। ग्रामीणों ने मोहन्द्रा बस स्टैंड में लगने वाले साप्ताहिक बाजार को आवागमन में असुविधा की दृष्टि से व्यवस्थित करवाने का अनुरोध किया।

बैठक में प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत मोहन्द्रा के सरपंच पति वेद नारायण पांडे, मंडल भाजपा अध्यक्ष अरुण चौरसिया, बिहारी चौधरी, रमाकांत कटेहा, गुड्डू त्रिवेदी, भास्कर पांडे, अनंतराम चौरसिया, अर्पित सोनी, इसरार खान, रामू दुबे, संदीप पांडे के अलावा आसपास के गावों से आए गणमान्य नागरिक, स्थानीय व्यवसायी, ग्राम रक्षा समिति के सदस्य व पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

✍️आकाश बहरे

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button