खबरबुंदेली

गरौठा: शासन के निर्देश पर महाशिवरात्रि पर्व को लेकर कोतवाली में शांति समिति की बैठक संपन्न

|आज दिनांक 7/03/2021 को शासन के निर्देश पर उपजिलाधिकारी धीरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में महाशिवरात्रि पर्व पर 11 मार्च को निकलने वाले शिव बरात के जुलूस को लेकर कस्बा के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में चर्चा की गयी|जिसमें उपजिलाधिकारी ने कहा कि हमारे पर्व आपसी सौहार्द के प्रतीक होते हैं इसलिए लोगों को एक दूसरे के साथ न सिर्फ मिल जुलकर मनाना चाहिए बल्कि एक दूसरे का सहयोग भी करना चाहिए|वहीं उपजिलाधिकारी ने कस्बा की शिव बरात कमेटी से अपील की शिव बरात के जुलूस में खानपान नहीं होना चाहिए तथा शिव बारात का जुलूस शांति सौहार्द से निकाला जाय ।उन्होंने यह भी बताया कि कई राज्यों में फिर से कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है इसलिए शिव बरात के जुलूस में उचित दूरी बनाकर चलें|

वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सभाजीत मिश्रा ने कहा की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिरों में पुलिस व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहेगी|इसके साथ ही शिव बारात के जुलूस में पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएंगे इस दौरान अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी|
इस मौके पर एसआई सत्यदेव सिंह एसआई राजेश सिंह यादव एसआई आशुतोष पटेल एसआई सूर्यकांत त्रिपाठी इसके अलावा कस्बा के गोविंद नारायण गुप्ता रामकिशुन खटीक हाजी सुलेमान दयाशंकर रिछारिया प्रीति शर्मा एडवोकेट दीपेंद्र परिहार शक्ति शरण मिश्रा मंसूरी टेलर सुनील तिवारी अनुराग उपाध्याय हरिशचंद्र आर्य अल्लू राईन सहित कस्बा के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे|

✍️प्रदीप शर्मा
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button