टीकमगढ़: किसानो से सम्मान निधि के लिये पटवारी द्वारा पैसे माँगने पर, तहसीलदार को सौपा ज्ञापन
टीकमगढ़- जिलेभर से पटवारियों द्वारा किसानों से पैसे लेने की शिकायतें आ रही हैं। कुछ पटवारियों के पैसे लेते हुए वीडियो भी वायरल हुए लेकिन इसके बाबजूद भी पटवारियों द्वारा किसानों से पैसे लेने का सिलसिला थम नही रहा है। किसानों से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के एबज में पैसे लिए जा रहे हैं। ऐसा ही मामला पलेरा के ग्राम लारौन में सामने आने पर किसानों ने आक्रामक प्रदर्शन कर तहसीलदार कमलेश कुशवाहा को ज्ञापन सौंपा और लारौन पटवारी दिनेश कुमार सैनी को हटाने की मांग की। पटवारी दिनेश सैनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किसानों ने बताया कि प्रतिदिन पटवारियों द्वारा पैसे लेने वीडियो भी वायरल हो रहे हैं लेकिन फिर भी प्रशासन द्वारा इस पर रोक नही लगाई जा रही। जिससे पटवारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि खुलेआम किसानों से लूट की जा रही है। हालांकि कुछ पटवारियों पर निलंबन की कार्यवाही भी की गई है लेकिन पटवारियों द्वारा पैसे लेना जारी है।