खबर

झाँसी: बकायेदार नहीं लड़ सकते पंचायत चुनाव, तीन दिन में अतिसंवेदनशील पंचायतों को करें चिन्हित- जिलाधिकारी

झाँसी। जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत, जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को दृष्टिगत रखते हुए प्रभारी,सह प्रभारी अधिकारियों की बैठक लेते हुए उन्हें दायित्वों का आवंटन किया। उन्होंने कहा कि प्रभारी सह प्रभारी अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे, आवंटित कार्य हेतु निर्वाचन कार्यालय पर निर्भर नहीं रहेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत ने निर्देश दिए कि समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट बूथ का निरीक्षण करते हुए यह सुनिश्चित करें कि सभी सुविधाएं उपलब्ध है यदि कोई कमी है तो तत्काल जानकारी दें ताकि उसे दुरुस्त कराया जा सके। ग्रामीण क्षेत्र में आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन किया जाए। होर्डिंग, बैनर तथा अन्य प्रचार सामग्री तत्काल हटायी जाए। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र नगर निगम, नगर पालिका, टाउनशिप, कैंटूमेंट बोर्ड क्षेत्र में आचार संहिता लागू नहीं है। 15 अप्रैल 2021 को जनपद में मतदान होना है, अतः समस्त एसडीएम डिस्पैच व रिसीव सेंटर अभी से सुनिश्चित कर लें, साथ ही स्ट्रांग रूम को भी तैयार करते हुए एक-दो दिन में जानकारी दें। क्षेत्र भ्रमण पर जाने वाले ऐसे सेक्टर मजिस्ट्रेट जिनके पास वाहन नहीं है उन्हें वाहन उपलब्ध कराया जाएगा। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट तीन दिवस में बूथ निरीक्षण की रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि प्राप्त होने वाली कमियों को दूर किया जा सके। उन्होंने संवेदनशील/ अतिसंवेदनशील बूथ की जानकारी तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि समय से वहां स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की जा सके।बैठक में निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम जिसका नंबर 0510-2371100, 2371199 है 24×7 संचालित रहेगा। प्राप्त शिकायत रजिस्टर में प्रॉपर दर्ज होंगी। निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित शिकायतें सीडीओ द्वारा निस्तारित होगी तथा वोटर लिस्ट की शिकायतों का परीक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत द्वारा किया जाएगा। मतदेय स्थल पर पेयजल समस्या ना हो, इसके लिए अभी से तैयारी कर ले और टैंकर के द्वारा पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत ने उपस्थित एसडीएम से कहा कि ऐसे प्रत्याशी जो सहकारिता विभाग, विद्युत विभाग, बैंक सहित अन्य विभागों के बकायादार हैं, उनकी सूची तत्काल उपलब्ध कराएं। ऐसे प्रत्याशी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन में भाग नहीं ले सकेंगे और चुनाव लड़ने के लिए आयोग्य माने जाएंगे।

इस मौके पर सीडीओ शैलेष कुमार,सीएमओ डा जीके निगम, नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, एडीएम बी प्रसाद, राम अक्षयवर चौहान,संजय पांडेय, नगर मजिस्ट्रेट सलिल पटेल, विशेष कार्याधिकारी पंचायत एसके गुप्ता, वान्या सिंह सहित समस्त उपजिलाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के प्रभारी,सह प्रभारी अधिकारी उपस्थित है।

✍️राजीव दीक्षित

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button