खबरबुंदेली

मड़ावरा: प्रभारी डीएम एवं एसपी ने परखी व्यवस्थायें, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का लिया जायजा

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया में जनपद के छह ब्लॉक में चल रही नामांकन पत्र बिक्री प्रक्रिया का जायजा शुक्रवार को जनपद के प्रभारी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार द्वारा मड़ावरा पहुंचकर लिया गया। इस दौरान अधिकारियों द्वारा नोड्यूज एवं वोटर लिस्ट बिक्री निर्धारित दामों पर किये जाने के निर्देश दिये गये। इसके बाद अधिकारियों द्वारा कस्बे के सरस्वती महाविद्यालय पहुंचकर बनाये जा रहे स्ट्रांग रुम एवं मतगणना स्थल का भी मुआयना किया। एसपी द्वारा क्षेत्र के संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की जानकारी प्राप्त की गई साथ ही शांतिपूर्वक मतदान के लिये पुलिस द्वारा की जा रही निरोधात्मक कार्यवाही का जायजा लेते हुए मतदान प्रक्रिया के लिये आने वाले अतिरिक्त सुरक्षा बलों के ठहरने के इन्तेजामों का जायजा लिया गया। कॉलेज में सुरक्षा बलों को रुकने के लिये कमरे, पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति की उपलब्धता का जायजा लिया। गौरतलब है कि मड़ावरा तहसील मुख्यालय समेत ब्लॉक मुख्यालय भी है, पंचायत चुनावों के समय पोलिंग पार्टी रवानगी एवं मतपेटियां एकत्र तथा मतगणना का कार्य यहीं सम्पन्न होता है जिसके चलते अतिरिक्त फोर्स की आवश्यकता होती है। इस दौरान एसडीएम मड़ावरा एसपी सिंह, तहसीलदार एमके सरोज, पुलिस क्षेत्रधिकारी महरौनी फूलचंद्र, खण्ड विकास अधिकारी दीपेंद्र पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक मड़ावरा मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

✍️रामकुमार पटेल

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button