खबर

पाली: 2020 भी निकल गया खाली, पाली की जनता के सपने रहें अधूरे

सांसद मंत्री विधायक भी नहीं दे पाये पाली को कोई बड़ी सौगात

अस्पताल, पुस्तकालय, पार्किंग, तालाबों का सौंदर्यीकरण,स्वच्छ पाली सुन्दर पाली, पत्रकार भवन,गड्डा मुफ्त सड़कें, बालिका इण्टर कॉलेज आदि समस्याओं से जूझ रही जनता

पाली। तहसील पाली के कस्बा पाली की जनता जूझ रहे पाली के विकास कार्यों के लिए। साल 2020 भी निकला खाली नहीं मिल सकी पाली को कोई बड़ी सौगात। पाली जनता निवासियों के अरमान अब भी अधूरे के अधूरे रह गये। पाली नगर पंचायत अध्यक्ष भी नहीं दे पाये पाली के विकास कार्यों में रफ्तार, नहीं दिलवा पाए कोई बड़ी सौगात। सांसद, विधायक, मंत्रीयो से भी पाली की जनता को मिली निराशा। नहीं दिलवा पाए कोई बड़ी सौगात। पाली की जनता को बड़ी आशा थी कि इस साल 2020 में पाली को अस्पताल, पुस्तकालय, पार्किंग, तालाबों का सौंदर्यीकरण, स्वच्छ पाली सुन्दर पाली, पत्रकार भवन, गड्डा मुक्त सड़कें, बालिका इण्टर कॉलेज आदि समस्याओं से समाधान मिल जाएगा। परन्तु पाली जनता के अरमान अधूरे के अधूरे रह गये। अगर नगर पंचायत पाली को कोई सौगात मिल भी जाती है तो नगर पंचायत, नगर पंचायत की जमीन न होने का बहाना बना लेती है जिस कारण पाली से कई बड़ी सौगातें आ कर चलीं गईं। जिनका खामियाजा जनता भुगत रही है। नगर पंचायत जमीन न होने का बहाना न बनाएं।

नगर पंचायत बजट बनाएं विकास कार्यों के लिए जमीन खरीदें और नगर का विकास करें- आशीष चौरसिया मनोनीत पार्षद पाली

पाली नगर पंचायत नहीं चाहती कि नगर पंचायत का विकास हो अगर विकास होगा तो सत्ताधारी पार्टी की वाह, वाह होगी इसलिए राजनीतिक फायदे के लिए नहीं हो पा रहा विकास-कैलाश नारायण चौरसिया (पुनीत)
पाली भाजपा मण्डल अध्यक्ष

नगर की जनता से बादे तो बहुत किए पर कर न सके कुछ। जनता ने आप पर भरोसा किया पर आपने करा क्या। जनता का सपना आपने तोड़ा है जनता आपका सपना टोड़ेगी- देवकीनंदन चौरसिया युवा समाज सेवी

जनता से विकास का वादा कर दिखाया आईना। अगर पाली का विकास नहीं तो विकास के लिए मजबूरन बैठना होगा अनशन पर- राजेन्द्र दुबे युवा समाजसेवी पाली

विकास कार्यों को रफ्तार पकड़वाने की जरूरत और कितने वर्ष गुमराह किया जायेगा- रजनीकांत अहिरवार पाली

सरकारी अस्पताल के लिए हमारे द्वारा अपनी ग्रामसभा की जमीन देने को तैयार हैं। अधिकारी भी सर्वे कर चुके हैं पर कुछ लोग राजनीतिक फायदा के लिए तैयार नहीं हो रहे और जनता को गुमराह कर रहे कि जमीन नहीं मिल रही-जगदीश कुशवाहा, पाली ग्रामीण प्रधान

हमारी पाली तहसील को सांसद, मंत्री, विधायक भी नहीं दिलवा सके कोई सौगात- हेतराम अहिरवार पाली

✍️जगदीश राय

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button