खबर

महोबा: चित्रकूट धाम आयुक्त ने 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक ली

बैठक में मंडलायुक्त ने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा में पाया कि 13 सड़कें निर्माणाधीन हैं, जिसमें 4 सड़कों का कार्य पूर्ण हो चुका है।इस पर उन्होंने एक्सईएन लोक निर्माण विभाग को सभी अधूरे कार्य दिसंबर 2021 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए।ग्रामीण अभियंत्रण की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि 15 सितंबर 2021 के बाद लोगों को दिखाई पड़ना चाहिए कि कार्य हो रहा है।उन्होंने सिंचाई विभाग की अर्जुन सहायक परियोजना एवं रतौली बांध परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी ली और कहा कि ये दोनों कार्य दिसंबर तक शत-प्रतिशत पूर्ण हो जाने चाहिए।इसके उपरांत उन्होंने पशुपालन विभाग के निर्माणाधीन सिरसी खुर्द गोवंश आश्रय स्थल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीनगर, राजकीय आश्रम पद्यति विद्यालय चरखारी के हॉस्टल, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत होने वाले हर घर नल से सम्बंधित निर्माण कार्यों की समीक्षा की।जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान कहा कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है इस योजना के पूर्ण होते ही महोबा में हर घर में टोंटी/नल के माध्यम से पेयजल आपूर्ति मिलने लगेगी।उन्होंने एक्सईएन जल निगम को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द इंटेकवेल, डब्लूटीपी, सी डब्लयू आर, पाइप लाइन आदि कार्य पूर्ण कराकर कनेक्शन देकर वाटर डिस्ट्रीब्यूशन कार्य शुरू करें।उन्होंने कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर नामित अधिकारी अपनी-अपनी न्याय पंचायतों का स्थलीय निरीक्षण करें तथा ग्राम की साफ-सफाई, फॉगिंग, लार्वा स्प्रे आदि व्यवस्थाएं दुरस्त कराएं और ग्रामवासियों को समझाएं कि वे शुद्ध पेयजल ही पिएं, जिससे वे संचारी रोगों से बच सकें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ हरिचरण सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एम0के0सिन्हा, एक्सईएन आरईडी मो रिजवान, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अशोक कुमार सहित सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

✍️भरत त्रिपाठी
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button