*आउट सोर्सिंग कर्मियों को तीन माह से नहीं मिला वेतन
*डीएम व राज्यमंत्री को पत्र भेजकर लगायी गुहार
ललितपुर। नगर पालिका परिषद में आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों द्वारा उनके 3 माह की वेतन दिलाए जाने के संबंध में आज एक ज्ञापन जिलाधिकारी एवं श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री प्रतिनिधि चन्द्रशेखर पंथ को सौंपा। ज्ञापन में बताया कि नगर पालिका में आउटसोर्सिंग के सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात है। बताया कि नगर पालिका द्वारा समस्त आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों की 3 माह की वेतन अभी तक नहीं दी गई है। कर्मचारियों ने बताया कि उनके वेतन ना मिलने पर उनके बच्चों तथा उनकी उनके घर का भरण-पोषण ठीक से नहीं हो पा रहा है। दूसरी तरफ जब भी सफाई कर्मचारी अपनी वेतन के लिए मांग करते हैं। तब उन लोगों को काम से हटाने की धमकी दी जाती है जिससे सभी कर्मचारी मानसिक रूप से परेशान चल रहे हैं। उन्होंने माननीय जिलाधिकारी जी से मांग कि है कि उनका 3 माह की वेतन जल्द से जल्द जलाई जाए।