मुख्य सचिव एस.आर. मोहंती ने की ओरछा महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा
मुख्य सचिव एस.आर.मोहंती ने निवाड़ी जिले के ओरछा में 6 से 8 मार्च तक आयोजित होने वाले ‘ओरछा महोत्सव-2020” की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होने ओरछा के प्रमुख पर्यटन स्थलों रामराजा मंदिर, जहाँगीर महल, गंज मोहल्ला स्थित प्राचीन कल्प-वृक्ष, लक्ष्मी मंदिर, हेरिटेज होटल, शीश महल, हरदौल बैठका, छतरियों तथा तुंगारण अभ्यारण्य में तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रमुख स्थलों का सौंदर्यीकरण करायें।
मुख्य सचिव ने कहा कि ओरछा महोत्सव के माध्यम से ओरछा को टूरिस्ट-फ्रेण्डली बनाकर देश के पर्यटन मानचित्र पर उभारने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महोत्सव की तैयारियों से जुड़े सभी अधिकारी एक टीम की तरह कार्य करें और ओरछा का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करें। उन्होने ओरछा के स्थानीय लोगों और दुकानदारों से भी महोत्सव की तैयारियों से जुड़े विषयों पर चर्चा की।
मुख्य सचिव के भ्रमण के दौरान प्रमुख सचिव संस्कृति पंकज राग, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास संजय दुबे, प्रमुख सचिव उद्योग, नीति एवं निवेश प्रोत्साहन डॉ. राजेश राजौरा, सचिव पर्यटन फैज अहमद किदवई तथा संचालक जनसम्पर्क ओ.पी. श्रीवास्तव भी साथ रहे। कमिश्नर सागर आनंद कुमार शर्मा, आईजी एस.के. सक्सेना, डीआईजी अनिल माहेश्वरी, कलेक्टर निवाड़ी अक्षय कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।