अब इस विधायक ने बढ़ाई सीएम कमलनाथ की टेंशन, मांगा मंत्री पद
कमलनाथ सरकार की मुश्किलें शांत होने का नाम नही ले रही , मंत्रीपद की होड़ में अब जिले के पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को उतर आए , उन्होंने मंत्री पद की मांग की है और लापता हुए अनुपपूर विधायक बिसाहुलाल सिंह को लेकर बगावती तेवर दिखाते हुए कहा मंत्रिपद के लिए बिसाहुलाल का तरीका सही नही अपनी सरकार को बदनाम करके मंत्री पद की मांग करना गलत तरीका है ।
कई दिनों से लापता रहे प्रदेश के विधायक के साथ अनूपपुर विधायक बिसाहू लाल सिंह के भोपाल लौटने पर पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदे लाल सिंह से उनकी प्रतिक्रिया दी उन्होंने कहा कि बिसाहुलाल कोई दूध पीते बच्चे थोड़ी हैं जो लापता हो जाएंगे उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई मंत्री बनने के लिये इस प्रकार के दबाब बनाता है तो ठीक नही,प्रदेश के कई विधायक हैं जो फिर इस प्रकार करेंगे ये नई परम्परा होगी उन्होंने डॉ गोविन्द सिंह के बन्दरों के दिये गये उदाहरण का समर्थन किया
मंत्री मण्डल में शामिल किये जाने को लेकर फुंदे लाल जी ने कहा कि आजादी के बाद से प्रदेश के मंत्रिमंडल में पुष्पराजगढ़ विधानसभा से कांग्रेस के निर्वाचित विधायक को स्थान नही मिला,है जो उन्हें दिया जाए कमलनाथ जी पर भरोषा है कि वह क्षेत्र की जनता की भावनाओं को समझेंगे । और उन्हें मंत्री बनाएंगे