पाली बांध के समीप दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत एक की मौके पर मौत तीन गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर।
महरौनी कस्बे के सौजना मार्ग पर पाली बंधा के समीप दो बाइकों की हुई आमने-सामने से भिड़ंत एक की मौके पर ही हो गई मौत बाकी अन्य तीनों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय किया रेफर, भगवान सिंह पुत्र पृथ्वी सिंह निवासी जखौरा अपनी बाइक पर सवार होकर अपने साथी सत्येंद्र सिंह पुत्र कुंदन सिंह उम्र 40वर्ष हल्कोटी पुत्र खुमान सिंह उम्र 31 वर्ष निवासी हटा मध्य प्रदेश महरौनी की ओर आ रहा था, वही महरौनी की ओर से आ रहे बमोरी बहादुर सिंह निवासी संजय ने उसकी बाइक में सामने से टक्कर मार दी जिसमें चारों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से महरौनी चिकित्सालय लाया गया जहां पर भगवान सिंह को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, अन्य तीन घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ललितपुर रेफर कर दिया गया ।
घटना की सूचना पाते ही महरौनी उपनिरीक्षक गुलाब सिंह मौके पर पहुंचे और मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।