मोहंद्रा- कस्बे के बड़ा बाजार स्थित वन विभाग के पुराने कार्यालय की दीवार क्षतिग्रस्त है. इसी गली में कस्बे का प्रतिष्ठित मानस भवन व कंकाली मैया का मंदिर है. जहां हर दिन सैकड़ों लोगों का आना जाना होता है. क्षतिग्रस्त दीवार कभी भी हादसे का सबब बन सकती है. जन सरोकार से जुड़ी यह खबर मंगलवार को मीडिया द्वारा प्रमुखता से उठाई गई. खबर को कलेक्टर पन्ना द्वारा संज्ञान में लेकर अपने अधीनस्थ अमले को मौके का निरीक्षण कर रिपोर्ट करने निर्देशित किया. वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त निर्देश का पालन करने आज तहसीलदार सिमरिया संध्या अग्रवाल व हल्का पटवारी मोहंद्रा चंद्रभान कचेर द्वारा क्षतिग्रस्त दीवाल का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर पंचनामा बनाकर मोहल्ले वालों से कथन लिए गए. मौके पर मौजूद पंचायत सचिव संदीप शर्मा ने तहसीलदार महोदया को जानकारी देते हुए बताया कि यह भवन वन विभाग के अधीन है. अतः क्षतिग्रस्त दीवार की मरम्मत या पूरी तरह गिरा देने का कार्य पंचायत द्वारा नहीं करवाया जा सकता. तहसीलदार महोदया ने क्षतिग्रस्त दीवाल के संबंध में पंचायत, वन विभाग और प्रशासन के खंड स्तरीय अधिकारियों से बात कर संभावित खतरे के संबंध में जानकारी दी. मोहल्ले के दर्जन भर लोगों ने तहसीलदार के समक्ष दीवार को जल्द से जल्द गिरा देने निवेदन किया. अब देखने वाली बात होगी कि खबर लगने के तुरंत बाद हरकत में आया प्रशासन क्षतिग्रस्त दीवार से मुक्ति कब तक दिला पाता है.