मऊरानीपुर। किसान सेवा सहकारी समिति भण्डरा में क्षेत्र के किसानों से संवाद करने आए फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव इफको उत्तर प्रदेश के निदेशक बलवीर सिंह एवं सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री डां प्रवीण सिंह जादौन का स्वागत सत्कार किया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश इफको के निर्देशक बलवीर सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा की भंड़रा समिति का 15 दिनों में कायाकल्प करा दिया जाएगा। इफको किसानों व सहकारी समिति के अंशदान पर चलती है इसमें सरकार की किसी भी प्रकार की भागीदारी नही होती है। लाकडाउन में काम बंद होने से मजदूर चले गए थे फिर भी कंपनी ने नुकसान उठाते हुए किसानों के बीच समय से खाद पहुंचाया तथा खाद की परेशानी नही होने देने के अलावा उसका बोझ भी किसानों पर नहीं डाला गया है। उन्होंने कहा कि किसान यूरिया कि खपत कम करें क्योंकि ज्यादा खाद डालने से जमीन की उर्वराशक्ति दिनों दिन घटती जा रही है। सहकार भारती उत्तर प्रदेश के महामंत्री प्रवीण सिंह जादौन ने भी किसान से सीधा संवाद करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में अनेक लाभकारी योजनाओं चलाई जा रही है। इससे पहले डॉ विष्णु राय, समिति अध्यक्ष करनसिंह पटेल, रोहित पटेल, उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश बादल, दीपचंद श्रीवास, प्रकाश अहिरवार, सुरेन्द्र द्विवेदी ने अतिथियों को शाल उड़ाकर व फूलमाला पहनाकर आत्मिकता का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष करन सिंह पटेल ने तथा संचालन डॉ विष्णु राय ने किया। इस दौरान गीता सिंह सहकार भारती, रोहित सिंह पटेल ,मानसिंह राठौर, ओमप्रकाश पटेल, रामस्वरूप पटेल, अनिल पटेल, पुष्पेंद्र पटेल, चंद्रप्रकाश बादल, भगवानदास चढ़ार, अरविंद श्रीवास, सुरेंद्र द्विवेदी, दीपचंद श्रीवास, प्रकाश अहिरवार, रामचरन श्रीवास, जागेश्वर प्रसाद प्रजापति, आशाराम पटेल, मोहन पाल, संतराम, चंद्रभान, सुरेन्द्र पटेल आदि मौजूद रहे।