टी-20 अब क्रिकेट में सबसे ज्यादा खेला जाने वाला फॉर्मेट बन गया है। पिछले 3 साल में 908 मैच खेले गए हैं। इनमें से 641 उन टीमों ने खेले हैं। जो टॉप-10 रैंकिंग में नहीं हैं। बता दें कि 2007 वर्ल्ड कप से ही टी-20 फॉर्मेट को लोकप्रियता मिली है। आमतौर पर किसी भी वर्ल्ड कप के अगले तीन सालों में औसतन 322 वनडे मैच खेले जाते थे। लेकिन, 2019 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद अगले तीन सालों में सिर्फ 142 वनडे ही खेले गए।
हाल ही में इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने टी20 और टेस्ट को तरजीह देते हुए वनडे से संन्यास का ऐलान कर दिया था। पिछले 3 सालों में 908 टी20 हुए। इनमें से 641 मैच ऐसे देशों के बीच खेले गए, जो रैंकिंग में टॉप-10 में भी नहीं हैं। पिछले 3 सालों में टी20 में कुल 1382 खिलाड़ियों का डेब्यू हुआ। इनमें से 1257 खिलाड़ी, उन 80 देशों के हैं, जो टॉप-10 में नहीं है। वनडे में 90 देशों के 230 और टेस्ट के सिर्फ 119 नए खिलाड़ी जुड़े। दुनिया में टेस्ट खेलने वाले सिर्फ 12 जबकि वनडे खेलने वाले 26 देश हैं। वहीं टी20 मैच 90 देश खेलते हैं।