नेहरू युवा केंद्र सागर द्वारा ग्राम गया गंज में विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मार्गदर्शक के तौर पर राम कुमार साहू पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं सामाजिक कार्यकर्ता के दिशानिर्देशों में प्रतियोगिता का आयोजन कोविड-19 का पालन करते हुए किया गया। कार्यक्रम में सागर विकासखंड के लगभग 20 युवा मंडलों के खिलाड़ियों द्वारा सहभागिता की गई। प्रतियोगिता के अंतर्गत एथलेटिक्स और कबड्डी खेल का आयोजन हुआ। एथलेटिक्स खेल में 100 मीटर 400 मीटर 800 मीटर 15 मीटर और 3000 मीटर की स्पर्धा हुई, साथ ही कबड्डी के दो मुकाबले हुए, जिसमें सीएमसी मंडल सदर कबड्डी विजेता रहा, उपविजेता का खिताब गयागंज युवा मंडल के नाम रहा, बरारू युवा मंडल तृतीय स्थान पर रहे। खेल प्रतियोगिता बजरंग युवा मंडल कुनारी के सहयोग से आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि शंकर पहलवान हम्माल यूनियन अध्यक्ष, कार्यक्रम में अध्यक्षता शिव प्रसाद यादव रिटायर्ड फौजी ने की, विशिष्ट अतिथि श्री जमुना दादा, देव यादव युवा समाजसेवी, मोनू यादव, दीपक यादव ,गोविंद पटेल, नेहरू युवा केंद्र सागर की ओर से जिला प्रतिनिधि मनीष यादव ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित किया। बजरंग युवा मंडल कुड़ारी के सचिव अविनाश यादव और गयागंज युवा मंडल के अध्यक्ष विशाल यादव ने अतिथियों को बैच लगाकर सम्मान किया। सभी विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों ने मेडल एवं शील्ड एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और युवाओं को इस प्रकार के आयोजन कराते रहेंगे ऐसी शुभकामनाएं देते हुए, एथलेटिक्स में निर्णायक पहलाद यादव, सौरभ साहू कबड्डी रेफरी प्रदीप कुमार, दीपक कुमार रहे कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगी मंडल का आभार व्यक्त किया।