खबरबुंदेली

लगातार बढ़ रहे कोरोना केस, नोडल अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

नोडल अधिकारी वरिष्ठ आईएएस विकास गोठनवाल ने कोविड अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
बरुआसागर: जुलाई महीने के पहले दिन से कोरोना संक्रमण की जो शुरुआत नगर में हुई थी वो इक्का दुक्का मामलों से बढ़ती हुई अब एक दिन में दहाई तक पहुंचने के कगार पर है। पिछले 3 दिनों में ही 20 नए संक्रमित नगर के विभिन्न मोहल्लों में मिले हैं जिनमें 09 आज की जाँच में मिले हैं। यह भी तथ्य है कि जून माह तक नगर में एक भी संक्रमित नहीं था और जुलाई खत्म होते होते लगभग ढाई दर्जन संक्रमित नगर में हो चुके हैं। यह आंकड़े अपने आप में डराने वाले हैं। एक ओर जहाँ तमाम प्रयासों के बाद जिला प्रशासन ने झाँसी में अत्यधिक तेज़ी से बढ़ते कोरोना के कहर को पिछले कुछ दिनों से काबू में करने में सफलता हासिल की है वहीं बरुआसागर में कोरोना विस्फोट ने नगर की जनता में दहशत फैला दी है। रविवार से स्वास्थ्य विभाग ने नगर में कोरोना की जांच के लिए शिविर लगाना शुरू किया है जिसमें एंटीजन टेस्ट किट से कोरोना की जाँच की जा रही है पहले तीन दिनों में ही 20 संक्रमितों के मिलने ने प्रशासन की चिंता तो बढ़ा ही दी है स्थानीय निवासियों में भी भय का माहौल व्याप्त हो गया है।
वहीं आज शाम अचानक कोविड 19 के नोडल अधिकारी वरिष्ठ आई ए एस विकास गोठनवाल ने झाँसी के जिला नोडल अधिकारी संजीव मौर्य के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित कोविड 19 लेवल वन अस्पताल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाएँ परखने के साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

✍️बरुआसागर से राजीव बिरथरे की रिपोर्ट

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button