खेती को बनाया लाभ का धंधा
लोकेशन-शमशाबाद
परम्परागत खेती छोड़ किसान ने अपनाया नया तरीका
खेती वनी लाभ का धंधा, 10 वीघा में कमाया लाखों का मुनाफा
103 जड़ी बूटियों की कर रहे है खेती, जड़ीबूटी के खेती पर मिला अवार्ड
शमशाबाद: एक तरफ किसानों को परम्परागत खेती में हर साल फसल खराब होने से भारी नुक्सान झेल रहा है और सरकार से मुआवजा की मांग कर रहा है बही शमशाबाद तहसील के ग्राम पाली में लखन पाठक महज 10 बीघा जमीन में 103 प्रकार की जड़ी बूटियों की खेती करके लाखों का मुनाफा कमाकर खेती को लाभ का धंधा बना लिया है बही दूसरे किसानों को प्रेरणा भी दे रहे है।
दरअसल शमशाबाद छेत्र में किसान सोयाबीन की खेती कई वर्षों से करते चले आ रहे है औऱ हरवार फसल खराब हो जाती है तो किसानों की चिंताएं भी बढ़ जाती है। वही लखन पाठक ने कुछ नया सोचाकर जड़ीबूटी की खेती करना शुरू किया है जिससे हुए मुनाफा से उन्हें अब खेती लाभ का धंधा लगने लगी है। वही लखन पाठक ने बताया कि कई बार उनको सम्मानित भी किया गया है। यह किसान शमशाबाद छेत्र में अब उन किसानों के लिए प्रेरणा स्रोत्र वन गया है जो परंपरागत खेती करते चले आ रहे है ।
✍️शमशाबाद- विक्की आर्य