स्वयमसेवको एवं पी.आर.डी. के जवानो को एन.डी.आर.एफ. ने दिया प्रशिक्षण
ललितपुर। लोगो को जागरूक करके आपदा से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है और कई महत्वपूर्ण मानव जीवन को बचाया जा सकता है। इसी उदेश्य से आज बुधवार को 11 वी एन.डी.आर.एफ. की टीम ने अंबेडकर भवन, ग्राम्य विकाश संस्थान रोंडा, ललितपुर मे सामुहीक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। जिसके अन्तरगत युवक मंगल दल, महिला मंगल दल के भूलेण्टीयरो और प्रांतीय रक्षा दल के जवानो को आपदा के समय राहत बचाव के तरीको का प्रदर्शन और बाढ़ की स्थिति मे तत्काल आसानी से उपलब्ध सामग्री द्वारा राफ्ट तैयार करने के तरीको का प्रशिक्षण दिया। टीम कमांडर निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने एन.डी.आर.एफ. के कार्यप्रणाली तथा आज के तकनीकी युग मे आपदा प्रबंधन एवं प्राथमिक चिकित्सा के प्रशिक्षण के महत्व के बारे मे विस्तार से बताया।
आपदाओ का सामना जानकारी एवं तैयारी से ही किया जा सकता है। उसके उपरांत निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह के द्वारा भूकंप, आग, सी.पी.आर., आकाशीय बिजली से बचने, बाढ़ से पूर्व, दौरान तथा बाढ़ के बाद की जाने वाली तैयारी और अपदाओ के दौरान बचाव उपायो के बारे मे बताया गया और रेसक्यूरस द्वारा डेमोन्स्ट्रेशन करके समझाया गया। साथ ही इन आपदाओ मे प्रयोग करने वाली रेसक्यू तकनीक, फसे हुए लोगो को निकालने एवं उन्हे प्राथमिक उपचार देने के बारे मे बताया गया। जिसमे रेस्कुयर पवन कुमार सर्पदंश के दौरान बरतने वाले सावधानीयों के बारे मे समझाया। बीजेन्द्र कुमार, टी. पवन, राजेश ने एन.डी.आर.एफ. की तरफ से भाग लिया और डेमोंस्ट्रेशन करके दिखाया । प्रदर्शन का मुख्य उदेश्य इस कार्यक्रम के माध्यम से युवक मंगल दल, महिला मंगल दल के स्व्यंसेवको एवं प्रांतीय रक्षा दल के जवानो को जानकारी दे सके और ये अपने क्षेत्र के लोगो को जानकारी दे सके और किसी भी आपदा के समय अमूल्य मानव जीवन को बचाया जा सके। इस जागरूकता कार्यक्रम मे श्री ब्रेजेन्द्र सिंह युवा कल्याण अधिकारी ललितपुर और अन्य अधिकारीगन तथा 20 महिलाए एवं 50 पुरूष कुल 70 प्रतिभागी लाभान्वित हुये। कार्यक्रम के अंत मे कोविद 19 से बचाव के लिए सभी के द्वारा शपथ भी लिया गया ।